कांगड़ा अपटेड फेसबुक ग्रुप की पहल ने बनाई लोगों के दिलों में जगह

भूषण शर्मा । नूरपुर

नूरपूर ब्लाक के तीन युवाओं ने एक ऐसी पहल चलाई जो सभी लोगों को एक दूसरे से जोड़ने और अपनी काबिलियत को घरों में बैठे दिखाने और मनोरंजन का एक साधन वनी ।जब मार्च में कोरोना वैश्विक महामारी की वजह से लाकडाउन लगा तो सभी लोगों को घरों में रहना पड़ा और उस समय लोगों के पास टीवी, मोबाइल ही एक मात्र सहारा था। जो उनका समय  बीतने में सहायक था। तब इन युवाओं ने कांगड़ा अपटेड फेसबुक ग्रुप सोशल मीडिया बना कर उस पर डीपी बैटल, लिटिल चैम्प, वैसट कपल्स जैसी प्रतियोगिता चलाई और लोगों को घरों में बैठे बैठे मनोरंजन और एक दूसरे से मिलवाने तथा  एक दूसरे की खूबियों को दिखाने का माध्यम बना दिया ।

 

इस प्रतियोगिता में नूरपूर ब्लाक के साथ साथ हिमाचल व देश के विभिन्न शहरों से हजारों लोग जुड़े और अपनी-अपनी काबिलियत को दिखाने का मौका दिया और जो लोग इस प्रतियोगिता में विजेता रहे उन्हें अगल अलग पुरस्कारों द्वारा सम्मानित किया जाना था।कोरोना के चलते यह सम्मानित कार्यक्रम स्थगित करना पड़ा और अब लाक डाउन समाप्त होने पर प्रतियोगिता में विजेताओं को सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में आये मुख्य अतिथि राजीव बशिष्ठ ने कहा कि कांगड़ा अपटेड फेसबुक ग्रुप की टीम द्वारा यह एक बहुत ही सराहनीय पहल थी। क्योंकि कोरोना लाक डाउन की वजह से जब सभी लोगों को घरों में ही रहना पड़ रहा था तब रोहित सिंह , बंटी , अमन द्वारा सोशल मीडिया पर चलाई गई डीपी बैटल, लिटिल चैम्प व बेस्ट कपल्स प्रतियोगिता लोगों को आपस में अपनी काबिलियत दिखाने का एक बहुत ही बेहतरीन मौका रहा। इस प्रतियोगिता में लोग अपने अपने घरों में बैठे बैठे ही भाग लेकर अपने आप को व्यस्त रखते थे और प्रतियोगिता में विजयी लोगों को कांगड़ा अपटेड फेसबुक ग्रुप ने सम्मानित किया।

 

यह कार्यक्रम तीन-चार  महीने चला और लाक डाउन होने की वजह से विजेताओं को लाक डाउन खत्म होने के बाद सम्मानित किया गया । उन्होंने कहा कि कांगड़ा अपटेड फेसबुक ग्रुप आज सोशल मीडिया द्वारा समय समय देश प्रदेश व लोकल एरिया की हर सोशल एक्टिविटी लोगों की आवाज को जन-जन तक पहुंचाने के लिए लोगों के दिलों में जगह वना रही है।राजीव बशिष्ठ ने आये हुए सभी विजेताओं को बधाई दी और कार्यक्रम में शामिल होने पर सभी लोगों व युवाओं का धन्यवाद किया।