नाचन जनकल्याण समिति ने उठाया 3 बेटियों की शादी का जिम्मा

उमेश भारद्वाज। सुंदरनगर
सोमवार को नाचन जनकल्याण समीति के पदाधिकारियों ने समिति के अध्यक्ष ब्रह्मदास चौहान के नेतृत्व में ग्राम पंचायत महादेव के वार्ड नंबर-3 में तीन गरीब परिवारों की बेटीयों की शादियों को लेकर जायजा लिया। इसमें दुर्गादास गांव व डाकघर महादेव,भीम सिंह पुत्र शंकर दास गांव व डाकघर महादेव और तीसरी ग्राम पंचायत कनैड के गांव कोहला में रणजीत सिंह गांव व डाकघर कनैड तहसील सुंदरनगर जिला मंडी के घर जाकर विवाह को लेकर हरसंभव मदद प्रदान करने का आश्वासन दिया।
इस दौरे के दौरान समिति के उपाध्यक्ष संजय कुमार,रोशन लाल महासचिव,धनीराम कोषाध्यक्ष, राजकुमार नायक,हेमप्रभ,धर्म सिंह,डूंमणु राम, दिनेश कुमार,उमंग सहित महिला मंडल की प्रधान सावित्री देवी, सदस्य चंपा देवी ने भाग लिया। इसमें आगामी नवरात्रों में इन परिवारों की बेटियों की शादियों की तैयारी को लेकर बैठक में प्रस्ताव पारित कर शादी करवाने में पूरा सहयोग करेंगे।
अध्यक्ष ब्रह्मदास चौहान ने कहा कि इन परिवारों में जो परिवार शादी करवाने में असमर्थ पाया जाता है तो उस परिवार की बेटी के लिए समिति भरपूर सहयोग देगी और शादी के लिए जरूरतमंद सामान दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि इससे पूर्व भी समिति द्वारा समय-समय पर गरीब परिवार और उनकी बेटियों की शादी में सहायता करती आई है और भविष्य में जरुरतमंदों के लिए कार्यरत रहेगी।