काम के प्रति लापरवाह कानूनगो पर गिरी गाज, निलंबित

उज्जवल हिमाचल। नगरोटा सूरियां

राजस्व विभाग के एक अधिकारी पर अपने काम के प्रति लापरवाह बरतने का मामला प्रकाश में आया है। िमली जानकारी के अनुसार हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिला में राजस्व विभाग के कानूनगो पर नौकरी में लापरवाही बरतने की गाज गिरी है। डीसी कांगड़ा ने कानूनगो को तुरंत प्रभाव से निलंबित कर दिया है। कानूनगो विकास शर्मा उपतहसील नगरोटा सूरियां में कार्यरत हैं। कानूनगो विकास शर्मा के खिलाफ लगातार लोगों की शिकायतें आ रही थीं, जिसके चलते ही डीसी कांगड़ा ने यह कार्रवाई की है।

जानकारी देते हुए नगरोटा सूरियां के नायब तहसीलदार रोशन लाल मांटा ने बताया कि नगरोटा सूरियां उप तहसील में कार्यरत ऑफिस कानूनगो कभी भी अपने कार्यालय में नहीं मिलता था, जिस कारण लोगों के राजस्व संबंधी कार्य लंबित पड़े थे। इसकी शिकायतें लगातार नायब तहसीलदार को जनता द्वारा दी जा रही थी तथा लोगों ने इसकी शिकायत जिलाधीश से भी की थी।