रिश्वत लेते कानूनगो का वीडियो वायरल

उज्जवल हिमाचल। हमीरपुर
हमीरपुर जिला में राजस्व विभाग के कानूनगो का रिश्वत लेते हुए एक वीडियो वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में कानूनगो रिश्वत की मोटी रकम को गिनता हुआ दिखाई दे रहा है। यह वीडियो दो तीन दिन पुराना बताया जा रहा है। वीडियो में आरोपित कानूनगो रिश्वत की रकम को लेकर मोल भाव करता हुआ दिखाई दे रहा है। रिश्वत की कुल मांगी हुई राशि 100000 बताई जा रही है, जबकि 90000 कानूनगो को अभी तक दिए गए थे। यहां भी बात निकल कर सामने आ रही है कि जमीन के इंतकाल को लेकर यह रिश्वत मांगी गई थी। वहीं इस मामले में बिजनेस थाना हमीरपुर ने भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। जिला प्रशासन ने भी इस मामले में जांच बैठा दी है और सोमवार को तथ्यों की रिपोर्ट तलब की गई है।

मामला दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस

विजिलेंस थाना हमीरपुर के डीएसपी लालमन शर्मा का कहना है कि वायरल वीडियो का मामला ध्यान में आया है इस मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 के तहत केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर ली गई है।

नियमानुसार की जाएगी कार्रवाई

उपायुक्त हमीरपुर हरिकेश मीणा का कहना है कि वायरल वीडियो का मामला उनके ध्यान में है सोमवार को फैक्ट रिपोर्ट तलब की गई है मामले में नियमानुसार कार्रवाई की जाए।