मंडी में मनाया गया कारगिल विजय दिवस, शहीदों को किया गया याद

उमेश भारद्वाज। मंडी
देश सहित प्रदेश में मंगलवार को कारगिल विजय दिवस मनाया गया। मंडी जिला के विभिन्न स्थानों पर मंगलवार को विजय दिवस मनाया गया। इसके जहां जिला मुख्यालय के कारगिल स्मारक पर एडीसी जतिन लाल द्वारा पुष्पांजलि अर्पित की गई। वहीं नगर परिषद सुंदरनगर के तहत नरेश चौक पर कारगिल शहीद नरेश कुमार की प्रतिमा पर विधायक राकेश जंवाल ने पुष्प माला चढ़ाकर उनके बलिदान को याद किया गया।
एडीसी मंडी जतिन लाल ने मंडी शहर के संकन गार्डन में दीप प्रज्जवलित कर व पुष्पांजलि अर्पित कर शहीदी स्मारक में श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके उपरांत पूर्व सैनिक लीग द्वारा आयोजित कारगिल विजय दिवस कार्यक्रम में शहीदों के परिवारों व वीर महिलाओं को सम्मानित किया।
एडीसी जतिन लाल ने कहा कि आज वीर महिलाओं को सम्मानित करने का अवसर मिला है। सरहद पर देश की रक्षा करने वाले वीर सैनिकों के परिवारों का कर्ज देशवासी कभी नहीं चुका सकते हैं। जतिन लाल ने कहा कि हिमाचल प्रदेश वीरों की भूमि है और प्रदेश से नौजवान भारतीय सेना में भर्ती होने के लिए सबसे आगे रहते हैं।
उन्होंने कहा कि सरहद पर तैनात हमारे वीर सैनिकों की बदौलत ही देशवासी चैन और सकून से सो पाते हैं। इन सैनिकों के लिए परिवार का सम्मान करना समस्त देशवासियों का कर्तव्य है।