शाहपुर के कार्णिक उपाध्याय ने अपनी गाड़ी को बना दिया एंबुलेंस, फ्री में लोगों को पंहुचा रहे अस्पताल

अंकित वालिया। कांगड़ा

शाहपुर के रहने वाले कार्णिक उपाध्याय ने कोरोना संक्रमित मरीजों की मदद के लिए आज से निजी गाड़ी कार्णिक 24X7 कोरोना महामारी में जरूरतमंद लोगों की सहायता के लिए चलाने का निर्णय लिया है जोकि आज के इस मुश्किल समय में वाकई काबिले तारीफ है। एक तरफ जहां इस मुश्किल की घड़ी में कोई कोराेना संक्रमित व्यक्ति के पास जाने से भी डरता है, वहीं इस समय कार्णिक उपाध्याय ने अपने निजी वाहन को कोरोना मरीजों की सुविधा के लिए देकर एक मिसाल कायम की है।

उज्जवल हिमाचल से बात करते हुए कार्णिक उपाध्याय ने बताया कि वह शाहपुर के रहने वाले हैं व इन दिनों हिमाचल में भी लगातार बढ़ रहे कोरोना मामलों के चलते उन्होंने अपने निजी वाहन को जरूरतमंद लोगों की सेवा में लगाने का निर्णय लिया है। ताकि अधिक से अधिक लोगों की जान को समय रहते बचाया जा सके।

जिन मरीजों को शाहपुर व आस पास लगते क्षेत्र में समय पर एंबुलेंस सेवा नहीं मिल रही हो उनको 9736700005 नंबर में संपर्क कर इस निजी वाहन की सेवाएं दी जाएगी। कार्णिक ने बताया कि माैसम की हर परिस्थिति में वह पीपीई किट को पहनकर ही अपने वाहन को कोरोना संक्रमित लोगों को आने ले जाने के लिए चलाएंगे। उन्होंने बताया कि इस से पहले से भी वह कोरोना संक्रमित जरूरतमंद लोगों को फ्री में खाना पहुंचा रहे है और इसमें उन्हें रेस्टोरेंट मालिकों का भी सहयोग मिल रहा है। यदि ओर लोगों का भी सहयोग मिले तो आने वाले समय में केवल शाहपुर ही नहीं पूरे हिमाचल में लोगों की सुविधा के लिए इस तरह की व्यवस्थाएं भी शुरू कर सकते है।

शाहपुर क्षेत्र के लोग कार्णिक के इस समाज कल्याण की भावना की जमकर तारीफ कर रहे है। उनकी इस जन कल्याण सेवा के द्वारा हजारों कोरोना संक्रमित मरीजों को समय रहते अस्पताल पहुंचने में सहायता मिलेगी।