अस्पताल से एंबुलेंस ना मिलने पर काम आई कार्णिक की निजी एंबुलेंस

अंकित वालिया। कांगड़ा

शाहपुर पंचायत के ददरौली वार्ड में अचानक एक कोरोना संक्रमित बुजुर्ग महिला की तबियत खराब हो गयी जिनका पूरा परिवार कोरोना से संक्रमित है। पंचायत के उप प्रधान विनोद ने शाहपुर अस्पताल से इस संदर्भ में बात की, परन्तु उन्हें अस्पताल से एंबुलेंस नही मिली। उन्होंने उसी समय कार्णिक उपाध्याय को फोन किया तो कार्णिक ने उसी समय अपनी 24×7 हेल्प लाइन जीप भेज के मौके पर खुद भी अपनी उपस्थिति वहां दी। कार्णिक ने स्थिति को देख कर पीपीई किट पहन मरीज को धर्मशाला कोविड केयर सेंटर में दाखिल करवाया।

वार्ड पार्षद विकास गुप्ता ने तहे दिल से कार्णिक का इस निस्वार्थ सेवा के लिए धन्यवाद किया। उन्होंने शाहपुर प्रशासन से यह सवाल भी किया कि शाहपुर अस्पताल से अगर किसी कोरोना संक्रमित मरीज़ की तबियत खराब होती है तो उनकी मदद करने के लिए आप कितने तैयार है क्योंकि एक नेशनल हाइवे में करोना के मरीज को आप एम्बुलेन्स नही दे पाए तो लिंक रोड़ पे जरूरत के समय एंबुलेंस की मांग करने वाले मरीजों का क्या होगा।

कार्णिक ने बताया कि हरिंदर पाल सिंह का बीएमओ शाहपुर के रूप में सेवाएं देना अतुलनीय और प्रशंसनीय हैं। संसाधनों के अभाव में भी कोरोना काल के इस कठिन समय में बीएमओ शाहपुर की सारी टीम बहुत बेहतरीन कार्य कर रही है। जब भी जरूरत पड़ी बीएमओ शाहपुर ने हमेशा उनका सहयोग किया है।