मटमैला, दूषित पानी पीने को ग्रामीण मजबूर

पीयूष शर्मा । करसोग

उपमंडल करसोग की पंचायत सानना के लोग मटमैला पानी पीने को मजबूर हैं। कई माह से नलों से मटमैला पानी आ रहा है। इससे लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। हालत ऐसी है कि नलों से पानी भरते ही बाल्टियों की सतह पर चिकनी मिट्टी जम रही है।

डीएवी कॉलेज बनीखेत में ऑनलाइन एडमिशन फॉर्म भरने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें… 

ऐसे में पानी पीने के योग्य नहीं है लेकिन लोग मजबूरी में पानी पी रहे हैं। इससे गंभीर बीमारियां फैलने का भय बन रहा है। इसके बावजूद आईपीएच विभाग समस्या पर संजीदा नहीं है। स्थानीय निवासियों का आरोप है कि कई दिनों से नजदीक स्कूल करसोग में मटमैला पानी आ रहा है। लेकिन शिकायतों के बावजूद आईपीएच ने इस बारे कोई सुध नहीं ली। पानी इतना दूषित है कि इसे पीने से लोग किसी भी वक्त गंभीर बीमारियों की चपेट में आ सकते हैं। दूषित पानी की मार से बचने को लोगों ने घरों में लगाए आरओ भी खराब होने लगे हैं।

स्थानीय निवासी  सन्नी , शिवानी, इंदर राज, ने कहा कि वार्ड में पिछले कुछ माह से गंदे पानी की सप्लाई हो रही है। अधिकारियों को कई बार इस बारे में सूचित किया लेकिन हल नहीं निकला। लोगों ने कहा कि विभाग जल्द समस्या हल करे। इससे उन्हें परेशानियों का सामना न करना पड़े। आईपीएच विभाग के एक्सईएन नरेश धीमान का कहना है कि समस्या ध्यान में है। लोगों की समस्या जल्द कर दिया जाएगा।