82 लाख से बनकार तैयार होगाी कशमीरपुर-दयोली सड़क

उज्ज्वल हिमाचल। नालागढ़

प्रदेश कांग्रेस महासचिव हरदीप बावा ने कशमीरपुर से दयोली तक सड़क निर्माण का कार्य शुरू करवाया। उन्होंने कहा कि तीन किमी तक इस मार्ग को 82 लाख 38 हजार की लगत से बीएम लेयर डालकर पक्का किया जाएगा। पहले इस मार्ग पर तीन मीटर तक तारकोल की लेयर डाली गई थी। जिससे लोगों को पास लेने में परेशानी का सामना करना पड़ता था। अब ठेकेदार साढ़े पांच मीटर चौड़ी लेयर डालकर इस मार्ग को पक्का करेगा।

यह भी पढ़ेंः पांचवी रैपिड चौस प्रतियोगिता में पारस स्कूल के छात्रों का शानदार प्रदर्शन

पूर्व भाजपा सरकार से मार्ग को पक्का करने की थी मांग

बावा ने कहा कि पिछले कई वर्षों से इस मार्ग की हालत खस्ता बनी हुई थी। मार्ग खराब होने से रोजाना लोग दुर्घटना का शिकार हो रहे थे। उन्होंने कहा कि लोग पूर्व भाजपा सरकार के समय से इस मार्ग को पक्का करने की मांग कर रहे थे। लेकिन बजट के अभाव में कोई कार्य नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस सरकार स्थापित होते ही नालागढ़ की खस्ताहालत सड़कों के लिए बजट का प्रावधान करवाया जा रहा है।

इसके तहत ही कशमीरपुर से दयोली तक मार्ग का कार्य शुरू करवा दिया गया है। इस मार्ग के पक्का होने से चंगर क्षेत्र की सात पंचायतों को सीधा लाभ मिलेगा। बावा ने सड़क के निर्माण के लिये राशि उपलब्ध करवाने के लिये मुख्यमंत्री सुखविदर सिंह सुक्खू, मंत्री विक्रमादित्य सिंह का अभार जताया है।?

संवाददाताः सुरेंद्र सोनी

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें