जहरीली शराब मामले में जनता को भ्रमित कर रहे कौल सिंह ठाकुर : राकेश जम्वाल

उमेश  भारद्वाज। मंडी

मंडी जिला के सलापड़-कांगू क्षेत्र में जहरीली शराब पीकर 7 लोगों की मौत होने के मामले से हिमाचल में शुरू हुआ सियासी भूचाल थमने का नाम नहीं ले रहा है। मामले को लेकर शुरूआती दौर में विपक्षी दल कांग्रेस ने सतारूढ़ भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा गया। लेकिन अब जांच को लेकर गठित एसआईटी द्वारा जिला कांग्रेस कमेटी हमीरपुर के एक बड़े पदाधिकारी की गिरफ्तारी के बाद कांग्रेस पार्टी उनके द्वारा लगाए गए आरोपों के चक्रव्यूह में अपने आप ही फंसती हुई नजर आ रही है। जहां कांग्रेस के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री एवं वरिष्ठ नेता ठाकुर कौल सिंह ने मामले की जांच हाईकोर्ट के सिटिंग जज से करवाने की मांग प्रदेश सरकार से की है।

वहीं इस मांग को लेकर प्रदेश भाजपा महामंत्री राकेश जंवाल ने कौल सिंह ठाकुर के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए पलटवार किया गया है। प्रदेश भाजपा महामंत्री राकेश जंवाल ने कहा कि जहरीली शराब से मौत होने के मामले में पुलिस और आबकारी विभाग द्वारा तुरंत कार्रवाई अमल में लाते हुए 72 घंटों में खुलासा किया गया। मामले में कई आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं तो इसमें किस चीज को लेकर न्यायिक जांच करवाई जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि ठाकुर कौल सिंह इस प्रकार की बातें कर जनता को भ्रमित करना चाहते हैं। राकेश जंवाल ने कहा कि मामले में कांग्रेस के ही पदाधिकारी संलिप्त पाए गए हैं और सरकार ने कड़ी से कड़ी कार्रवाई अमल में लाई गई है।