KCC बैंक ने हरबंस सिंह के परिवार को सौंपा 5 लाख का क्लेम सेटलमेंट चेक

उज्ज्वल हिमाचल। नूरपुर

कांगड़ा केंद्रीय सहकारी बैंक शाखा चौगान बाजार नूरपुर में हरबंस सिंह को केयर हेल्थ इंश्योरेंस के तहत 5 लाख रूपए मिले। कांगड़ा बैंक के क्षेत्रीय कार्यालय चौगान बाजार नूरपुर की शाखा नूरपुर में कांगड़ा बैंक के शाखा प्रबंधक अश्वनी धीमान बैंक के अन्य स्टाफ केयर हेल्थ कंपनी के केंद्र प्रमुख दविंदर सिंह पठनीय व सहयोगी राकेश कुमार और बैंक के अन्य लोगों की मोजूदगी में स्व. हरबंस सिंह की पत्नी तृप्ता देवी को 5 लाख के क्लेम सेटलमेंट लेटर दिया।

यह भी पढ़ेंः अगर आप इंस्टाग्राम यूजर हैं तो हो जाएं सावधान ! होश उड़ा देगी ये ख़बर

शाखा प्रबंधक ने कहा कि जिन ग्राहकों के खाते कांगड़ा बैंक में हैं। वह केयर हेल्थ इंश्योरेंस की दुर्घटना लोन इंश्योरेंस और हेल्थ इंश्योरेंस करवाएं। जोकि बहुत ही उचित मुल्या में दी जाती है। उन्होंने कहा कि मुसीबतों और दुखों का पहाड़ कब किस पर टूट पड़े ये कल्पना करना नामुंकिन हैं लेकिन हम लोन प्रोटेक्टर बीमा करवा कर अपने परिवार को पड़ने वाले अतिरिक्त बोझ से प्रार्थी अपनी मृत्यु के पश्चात इस बोझ बच सकें। ?

संवाददाताः विनय महाजन

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें