KCCB शाखा फतेहपुर ने भटोली में लगाया वित्तीय साक्षरता शिविर

KCCB branch Fatehpur organized financial literacy camp in Bhatoli
KCCB शाखा फतेहपुर ने भटोली में लगाया वित्तीय साक्षरता शिविर

फतेहपुरः उपमण्डल फतेहपुर की पंचायत भाटियां के वार्ड नम्बर चार भटोली के आंगनबाड़ी केंद्र में शुक्रवार को केसीसीबी शाखा फतेहपुर द्वारा वित्तीय साक्षरता दिवस लगाया गया। जिस दौरान शाखा प्रबंधक अश्वनी कुमार ने उपस्थित लोगों को बैंक की भिन्न-भिन्न योजनाओं की जानकारी दी।

यह भी पढ़ेंः रावमा विद्यालय नूरपुर में एड्स दिवस पर हुई प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता

शिविर के दौरान उन्होंने बताया कि आजकल साइबर क्राइम तेजी से बढ़ रहा है। इसलिए मोबाईल पर लेन-देन सबंधी आये किसी भी मैसेज को एहमियत न दें। वहीं अगर फिर भी जरूरी लग रहा हो तो नजदीकी बैंक की शाखा से सम्पर्क करने के बाद ही कोई कदम उठाए।

इस मौके पर सीडीपीओ फतेहपुर मैडम सुंदरी राणा, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता पुष्पा देवी, शीला देवी, रेखा देवी, नरेश कुमारी, सीमा देवी, रानी देवी, बैंक कर्मी रछपाल सिंह, अविनाश कुमार सहित अन्य उपस्थित रहे।

संवाददाताः सुरेन्द्र मिन्हास

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।