केसीसीबी शाखा में बिना बुखार जांचे नहीं जाने की इजाजत

सुरिंद्र मिन्हास। फतेहपुर

तीन दिन के बाद मंगलवार को खुले बैंकों के बाहर उपभोक्ताओं का जमाबड़ा लगा रहा। तो वहीं कांगड़ा केंद्रीय सहकारी बैंक शाखा फतेहपुर में कोविड-19 कई गाइडलाइन का पूरा पालन करते हुए बिना बुखार जांचे उपभोक्ताओं को बैंक के अंदर नहीं जाने दिया जाता रहा। इस संदर्भ में जानकारी देते शाखा प्रबंधक अश्वनी कुमार धीमान ने बताया तीन दिन के बाद खुली शाखा में सुबह ही उपभोक्ताओं की भीड़ जुट गई थी, लेकिन शाखा प्रबंधन की तरफ से बकायदा उपभोक्ताओं की थर्मल स्क्रीनिंग करने के बाद ही अंदर जाने की इजाजत दी गई। बताया कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए कर्मियों द्वारा उपभोक्ताओं को मास्क पहनने ब सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की भी अपील की जाती रही।