जीवन में आगे बढ़ने के लिए सकारात्मक सोच बनाए रखें : प्रकाश राणा

विधायक ने एथलेटिक्स प्रशिक्षण केंद्र में जिला स्तरीय क्रासकंट्री विजेताओं को किया पुरस्कृत

जतिन लटावा। जोगिंद्रनगर

जोगिंद्रनगर के विधायक प्रकाश राणा ने कहा कि व्यक्ति को जीवन में आगे बढ़ने के लिए हमेशा सकारात्मक सोच बनाए रखनी चाहिए। उन्होंने कहा कि जीवन में विभिन्न स्तरों पर मनुष्य को कई उतार-चढ़ाव देखने पड़ते हैं, लेकिन इन सब परिस्थितियों के वाबजूद भी कभी भी नकारात्मक सोच को हावी न होने दें। विधायक प्रकाश राणा आज जोगिंद्रनगर स्थित परम श्रेष्ठ एथलेटिक्स प्रशिक्षण केंद्र में पीपल्स फिटनेस एवं स्पोट्र्स डिवलेपमेंट ट्रस्ट और गोपी युवक मंडल मंगयाल के सहयोग से आयोजित जिला स्तरीय ओपन क्रासकंट्री प्रतियोगिता के प्रतिभागियों को संबोधित कर रहे थे। विभिन्न आयु वर्ग में आयोजित की गई।

इस जिला स्तरीय ओपन क्रासकंट्री प्रतियोगिता में जिला भर से लगभग 300 खिलाड़ियाें ने भाग लिया। उन्होंने युवा खिलाड़ियाें से कहा कि वे अपने अंदर मौजूद काबिलियत को पहचानने का प्रयास करें। प्रत्येक व्यक्ति को ईश्वर ने कोई न कोई खूबी प्रदान की है, जिसके माध्यम से वे अपने जीवन में तय लक्ष्य को प्राप्त कर सकते हैं। साथ ही युवाओं से नकारात्मक सोच के साथ-साथ नशे जैसी सामाजिक बुराई से भी दूर रहने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि नशे के कारण न केवल व्यक्ति का ही जीवन नष्ट नहीं होता है, बल्कि इससे हमारे पारिवारिक व सामाजिक ढ़ांचा भी प्रभावित होता है।

यह भी देखें : मकान में लगी आग, हुआ लाखों का नुकसान

प्रकाश राणा ने युवा खिलाड़ियाें से जीवन में निर्धारित लक्ष्य की पूर्ति के लिये सकारात्मक सोच के साथ-साथ कड़ी मेहनत, सच्चाई एवं गुरूजनों व बड़े बुजुर्गों के आशीर्वाद को हमेशा अपने साथ बनाए रखने को भी प्रेरित किया। उन्होंने सभी खिलाड़ियाें को उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि जो खिलाड़ी इस क्रासकंट्री प्रतियोगिता में स्थान प्राप्त करने से रह गए हैं, तो वे निराश न हों। बल्कि आगे बढ़ने के लिए कठिन मेहनत पूरे समर्पण भाव के साथ करना सुनिश्चित बनाएं। उन्होंने कहा कि कभी भी दिल व मन से हार न मानें तथा तय लक्ष्य की प्राप्ति को हमेशा कड़ी मेहनत को ही अपना हथियार बनाएं।

खेल मैदान के लिए दिए एक लाख, विजेता खिलाड़ियों को एक-एक हजार नकद
उन्होने खेल मैदान जोगिंद्रनगर को विभिन्न कार्यों के लिए एक लाख रुपए की राशि स्वीकृत की। साथ ही जिला स्तरीय ओपन क्रासकंट्री प्रतियोगिता में विभिन्न वर्गों में पहले तीन स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ियाें को अपनी ओर से एक-एक हजार रुपए की नकद राशि भी प्रदान की। उन्होंने क्रासकंट्री के विभिन्न वर्गों में पहले तीन स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ियाें को नकद राशि व मेडल प्रदान कर सम्मानित किया। इससे पहले प्रशिक्षक गोपाल ठाकुर ने विधायक का कार्यक्रम में आने के लिए धन्यवाद व्यक्त किया तथा जिला स्तरीय क्रॉसकंट्री प्रतियोगिता के आयोजन बारे विस्तृत जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि इस जिला स्तरीय क्रॉसकंट्री प्रतियोगिता के विभिन्न वर्गों में चयनित खिलाड़ी आगामी 14 नवंबर को कुल्लू में आयोजित होने वाली राज्य स्तरीय ओपन क्रॉसकंट्री प्रतियोगिता में जिला का प्रतिनिधित्व करेंगे, जबकि राज्य स्तर पर चयन होने वाले खिलाड़ी अगले वर्ष जनवरी माह में नागालैंड में राष्ट्रीय प्रतियोगिता में प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगे। इस अवसर पर कोच गोपाल ठाकुर के अतिरिक्त जिला परिषद सदस्य विजय भाटिया, प्रशिक्षक शालू ठाकुर व भूरी सिंह सहित अन्य गण्यमान्य लोग मौजूद रहे।

पुरुष वर्ग में रमेश और महिला वर्ग में मंजुला रही विजेता
जिला स्तरीय ओपन क्रासकंट्री की 10 किलोमीटर दौड़ पुरूष वर्ग में सुंदर नगर के हटगढ़ निवासी रमेश कुमार पहले स्थान पर रहे, जबकि मंडी के अनीश चंदेल दूसरे तथा मंडी के ही राजेंद्र तीसरे स्थान पर रहे। 10 किलोमीटर महिला वर्ग में सुंदर नगर की मंजुला प्रथम स्थान पर रहीं। जोगिंद्रनगर की तमन्ना द्वितीय, जबकि लडभड़ोल की शिखा तृतीय स्थान पर रहीं। अंडर-20 आयु वर्ग के लड़काें में जोगिंद्रनगर के रोहित, मंडी के भवनेश्वर तथा जोगिंद्रनगर के ही रोहिल कुमार क्रमश: पहले, दूसरे व तीसरे स्थान रहे। इसी आयु में लड़कियों के वर्ग में जोगिंद्रनगर की गंगा, आस्था व शिया ने पहले तीन स्थान प्राप्त किए। अंडर-18 आयु वर्ग के लडक़ों में सुंदर नगर हटगढ़ के रोहित पहले, जोगिंद्रनगर के राहुल व राजिंद्र क्रमश: दूसरे व तीसरे स्थान पर रहे। इसी आयु वर्ग की लड़कियों में जोगिंद्रनगर की ज्योति पहले, सुंदर नगर की मानसी दूसरे तथा लडभड़ोल की सेजल कुमारी तीसरे स्थान पर रहीं।