उपायुक्त की अध्यक्षता में सप्ताहिक समीक्षा बैठक आयोजित

सुरिंद्र जम्वाल। बिलासपुर

जिला बिलासपुर में विभिन्न विभागों द्वारा चलाए जा रहे विकास कार्याें के क्रियान्वयन के लिए उचित दिशा-निर्देश प्रदान करने तथा कार्यों की समीक्षा करने के लिए उपायुक्त पंकज राय की अध्यक्षता में सप्ताहिक बैठक आयोजित की गई। उन्होंने बताया कि पाठकों की सुविधा के लिए जिला पुस्तकालय के जीर्णोद्वार के लिए 86 लाख खर्च किए जा रहे हैं तथा घुमारवीं में निर्मित की जाने वाले पुस्तकालय के लिए भी राशि स्वीकृत कर दी गई है। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि बिलासपुर शहर में स्थापित शौचालयों की दशा सुधारी जाए, ताकि हर वार्ड में शौचालय साफ व स्वच्छ हालत में रहे और लोगों को असुविधा का सामना न करना पड़े।

इसके अतिरिक्त जो शौचालय खस्ता हालत में है, उन्हें तोड़ा जाएगा, ताकि वहां अन्य संभावनाओं पर विचार किया जा सके। उन्होंने कहा कि लोगों की सुविधा के लिए भगेड़ चैक पर लगभग 7.50 लाख की लागत से रेन सैलटर का निर्माण किया जा रहा है। इसके अतिरिक्त भगेड़ चैक पर काॅमन सर्विस संैटर का निर्माण भी किया जाएगा। उन्होंने कहा कि व्यास गुफा को श्रद्वालुओं और पर्यटकों के लिए विकसित किया जा रहा है और साथ ही गोविंद सागर झील में यात्रियों की सुविधा के लिए घाटों की मुरम्मत भी की जा रही है।

यह भी देखें : डेंटल कॉलेज कर्मचारी महासंघ ने किया धरना-प्रदर्शन

सडकाें के किनारे अवैध निमार्ण करने पर होगी कार्रवाई
उन्होंने कहा कि सड़कों के किनारे बेतरतीब खोखों या भवनों के अवैध निर्माण होने की वजह से आय दिन दुर्घटनाएं होती रहती हैं और राहगीरों को भी भारी असुविधा का सामना करना पड़ता है। उन्होंने कहा कि भगेड़ चैक, घाघस पुल और सलापड़ पुल के साथ लोगों द्वारा सरकारी भूमि पर अवैध खोखेे का निर्मित किए गए थे। उन्हें माननीय उच्च न्यायलय के आदेशानुसार कार्यवाही करते हुए हटा दिया गया है। इसके अतिरिक्त एनएच के किनारे जहां भी सरकारी भूमि पर अवैध निर्माण किया जा रहा है, उन सभी जगहों पर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने कहा कि लोक निर्माण विभाग और राष्ट्रीय उच्च मार्ग प्राधिकरण द्वारा सुनिश्चित किया जाएगा कि भविष्य में इन सड़काें और पुलो के किनारे कोई भी अवैध निमार्ण न हो। उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि जिन्होंने भी सड़कों और पुलों के किनारे अवैध निर्माण किया है या तो वह खुद ही हटा दें। अन्यथा उनके खिलाफ उचित कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

बैठक में यह रहे मौजूद
बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त तोरूल रवीश, एसडीएम सदर सुभाष गौतम, जिला योजना अधिकरी मुक्ता ठाकुर, परियोजना अधिकारी ग्रामीण अभिकरण राजेंद्र गौतम, राजस्व अधिकरी देवी राम, अधिशाषी अभियंता राजेंद्र सिंह, तहसीलदार सदर हरि सिंह यादव सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे। इसके अतिरिक्त वर्चुअल माध्यम से एसडीएम घुमारवीं राजीव ठाकुर व एसडीएम झंडुता नरेश वर्मा सहित सभी राजस्व अधिकारी भी शामिल रहे।