बोह की बहादुर बच्ची अंवतिका से मिलने पीजीआई पहुंचे केवल सिंह पठानिया, दी आर्थिक सहायता

उज्जवल हिमाचल। शाहपुर

बोह हादसे में मलबे निकाली गई 8 साल की अंवतिका का पीजीआई में इलाज चल रहा है। रेसक्यू करने के बाद बाजू ओर टांग में ज्यादा चोट आने पर डॉक्टरों ने उसको पीजीआई चंडीगढ़ रेफर कर दिया । यहां उसकी बाजू का ऑपरेशन हुआ है। वहीं प्रदेश कांग्रेस महासचिव केवल सिंह पठानिया ने पीजीआई में स्वयं जाकर अवंतिका का कुशल क्षेम पूछा। केवल सिंह पठानिया ने छुट्टी होने पर घर तक लाने के लिए अपने स्तर पर गाड़ी की व्यवस्था करने का अश्वासन भी दिया है। वहीं ऑपरेशन के दौरान केवल सिंह पठानिया ने 15 हजार की आर्थिक सहायता दी थी, लेकिन अहम यह है कि प्रशासन या सरकार की तरफ से अभी तक उन्हें कोई सहायता नहीं मिल पाई।

अवंतिका का इलाज परिजन अपने स्तर पर कर रहे है। अंवतिका के परिजनों ने केवल सिंह पठानिया का तह दिल से धन्यवाद किया जो कि। जिन्होंने मौके पर नकद राशि दे कर सहायता की। उनहोंने कहा कि समाज मे ऐसे व्यक्ति भी है जो कुछ न होने के वाबजूद भी सहायता के लिए आगे आते हैं।