सावन के पहले सोमवार को श्री चामुंडा नंदिकेश्वर धाम में कम दिखे श्रद्वालु

नरेश धीमान। योल

योल श्री चामुंडा नंदिकेश्वर धाम में सावन का पहले सोमवार को अपेक्षा से कम श्रद्दालु चामुंडा मंदिर पहुंचे शिव मंदिर के पुजारी संजीव गोस्वामी ने बताया कि दो साल पहले जव सावन के सोमवार चामुंडा मंदिर में लगते थे तो सुबह से शाम तक दर्शनों के लए लम्बी-लम्बी कतारें लगती थी। परन्तु कोरोना के कारण पिछले साल से श्रद्दालुओं कि संख्या भारी कमी आई है, आज सावन के पहले सोमबार के लिए शिव मंदिर को विशेष प्रकार के फूलों से सजाया गया था भोले शंकर को आज देशी घी से बने व्यजंनो का भोग अर्पित किया गया। आज शाम लगभग २००० श्रद्दालुओं ने माँ चामुंडा व् भोले नाथ का आशीर्वाद लिया द्यवहीँ बरसात के चलते साथ बहती बाण गंगा का जलस्तर बढ़ जाने के कारण नदी कि तरफ जाने पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया है तथा होमगार्ड के जवान तैनात किये गए हैं।