महामारी काे लेकर केवल सिंह पठानिया ने की लाेगाें से अपील

उज्जवल हिमाचल। शाहपुर

प्रदेश कांग्रेस महासचिव केवल सिंह पठानिया ने काेरोना वायरस के दूसरे स्ट्रेन ने प्रदेश में रौद्ररूप धारण कर लिया है, जिससे प्रदेश की जनता को ध्यान में रख कर प्रदेश सरकार कड़े कदम उठाए, जिससे इस संकट की घड़ी में जनता का ख्याल रखा जाए। पठानिया ने जनता से अपील की है कि सरकार के नियमों की ईमानदारी से पालन करे और अपने आप को सुरक्षित रखे। पठानिया ने प्रदेश सरकार से मांग की है कि जिस हिसाब से दिन-प्रतिदिन covid-19 के मामले बढ़ रहे है, तो प्रदेश सरकार  राज्य के होटल व्यवसाइयों, छोटे व्यापारियों, दुकानदारों जो बिल्कुल बंद रहेगी, टेक्सी चालकों और दिहाड़ीदार मजदूरों ओर प्राइवेट बस चालकों व मालिकों को राहत पैकेज निर्धारित करके जनता की रोजमर्रा चीजों को छोड़ कर प्रदेश में लॉकडाउन लगा दिया जाए।

इससे लॉकडाउन के दौरान किसी को मुशिकल का सामना न करना पड़े। पठानिया ने कहा कि कांग्रेस पार्टी हमेशा जनता के हितों की चिंता करती है और करती आएगी। प्रदेश की जनता को सुख-सुविधा प्रदान करना सरकार और राजनीतिक दलों का प्रथम कर्तव्य है। पठानिया  ने कहा कि कांग्रेस पार्टी अपने स्तर पर भी जनता के दुःख-दर्द के साथ है। जनता सरकार के दिशा-निर्देशों का ईमानदारी से पालन करे जिससे खुद, परिवार, गांव, जिला और प्रदेश को इस भयंकर बीमारी से दूर किया जाए। पठानिया ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने करोना वायरस के बक्त भी आगे आकर जनता की सेवा की ओर अब फिर से गांव गांव में आपदा प्रबंधन कमेटियों को आगे आने के लिए आह्वान किया है।

पठानिया  ने कहा कि राष्ट्रीय कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी ने सरकार को जो सुझाब दिया है कि देश मे 18 वर्ष से ऊपर हर व्यक्ति को वैक्सीन की डोज लगाई जाए। उसका समर्थन करता हूं और इस बीमारी से लड़ने के लिए देश की सरकार को वैक्सीन की रफ्तार बढ़ानी चाहिए। इससे देश की जनता अपने आप को सुरक्षित महसूस करें। पठानिया ने कहा कि प्रदेश का हर नागरिक ईमानदारी से इस भयंकर बीमारी से लड़ने के लिए सरकार के दिशा-निर्देशों का पालन करें।