रेनबो में अस्मिता राष्ट्रीय स्तरीय भारोत्तोलन प्रतियोगिता में हिमाचल ने सबसे ज्यादा ट्रॉफी की अपने नाम

मुख्यातिथि सबीना यादव ने विजेता प्रतिभागियों को बेहतरीन प्रदर्शन के लिए दी बधाई

उज्ज्वल हिमाचल। नगरोटा बगवां

खेलो इंडिया रेजिडेंशियल अकैडमी नगरोटा बगवां में छह दिवसीय राष्ट्रीय स्तरीय भारोत्तोलन प्रतियोगिता का समापन 21 मार्च 2024 को हुआ। इस समारोह में उत्तर प्रदेश की भारोत्तोलन संघ की अध्यक्ष सबीना यादव ने मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की। रेनबो ग्रुप ऑफ स्कूल्ज़ के डायरेक्टर डॉ. जेआर कश्यप और मैनेजमेंट कमेटी की मेंबर मीनाक्षी कश्यप ने मुख्यातिथि को शाॅल, टाॅपी व स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया। प्रतियोगिता के पांचवे दिन के परिणाम में सीनियर वूमेन 87 किलोग्राम भारवर्ग में उड़ीसा की सुभास्मिता मोहंते ने स्वर्ण पदक व 20 हजार रुपए, महाराष्ट्र की प्रीति प्रमोद देशमुख ने रजत पदक व 15 हजार रुपए, हिमाचल प्रदेश की दीपाली शर्मा ने कांस्य पदक व 12 हजार रुपए और दिल्ली की प्रियंका ने 8 हजार रुपए, यूथ वूमेन +81 किलोग्राम भारवर्ग में केरल की अमृता पी सुनी ने स्वर्ण पदक व 10 हजार रुपए, राजस्थान की रश्मि शर्मा ने रजत पदक व 8 हजार रुपए, हिमाचल प्रदेश की सिमरन राणा ने कांस्य पदक व 6 हजार रुपए की नगद धनराशि प्राप्त की।

प्रतियोगिता के अंतिम दिन सीनियर वूमेन +87 किलोग्राम भारवर्ग में महाराष्ट्र की डोरे रूचिका समीर ने स्वर्ण पदक व 20 हजार रुपए, पंजाब की रवनीत कौर ने रजत पदक व 15 हजार रुपए, जूनियर 87 किलोग्राम भारवर्ग में केरल की अमृता पी.सुनी ने स्वर्ण पदक व 15 हजार रुपए, उड़ीसा की अभिशिखता कदुलुरी ने रजत पदक व 10 हजार रुपए, महाराष्ट्र की प्रीति प्रमोद देशमुख ने कांस्य पदक व 8 हजार रुपए, हिमाचल प्रदेश की दीपाली शर्मा ने 6 हजार रुपए, दिल्ली की प्रियंका ने 5 हजार रुपए, जूनियर वूमेन +87 किलोग्राम भारवर्ग में हिमाचल प्रदेश की पलक राणा ने स्वर्ण पदक व 10 हजार रुपए, हरियाणा की स्माइली सैनी ने रजत पदक व 8 हजार रुपए की नगद धनराशि प्राप्त की।

इस प्रतियोगिता में सीनियर वर्ग में महाराष्ट्र की अनन्या पाटिल 456.432 प्वाइंट्स, जूनियर में मणिपुर की एल. नीलम देवी 472.804 प्वाइंट्स और यूथ वर्ग में उड़ीसा की मीना सैंन्टा 513.444 प्वाइंट्स के साथ विजेता रही। इसी प्रतियोगिता में सीनियर वर्ग में 148 प्वाइंट के साथ रनर अप, जूनियर वर्ग में 176 प्वाइंट के साथ और यूथ वर्ग में 203 प्वाइंट के साथ हिमाचल प्रदेश की टीम विजेता रही। इन विजयी प्रतिभागियों को भारतीय भारोत्तोलन संघ के जनरल सेक्रेटरी आनंदे गोड़ा, भारतीय भारोत्तोलन संघ के टेक्निकल कमेटी के चेयरमैन, इंटरनेशनल टेक्निकल ऑफिसर के. सुब्रमण्यम, हिमाचल प्रदेश भारोत्तोलन संघ के जनरल सेक्रेटरी राज कुमार जम्वाल, आई. डब्ल्यू. एल.एफ. के सीईओ रंजीव साहू, रेनबो ग्रुप ऑफ स्कूलज़ के डायरेक्टर डॉ. जे. आर. कश्यप, रेनबो स्कूल के प्रधानाचार्य व वेन्यू डायरेक्टर डॉ. छवि कश्यप, रेनबो स्कूलज़ की मैनेजमेंट कमेटी की मेंबर मीनाक्षी कश्यप ने इन विजयी प्रतिभागियों को मेडल, नगद धनराशि प्रदान की।

प्रतियोगिता के अंत में मुख्यातिथि ने विजेता प्रतिभागियों को उनके इस बेहतरीन प्रदर्शन के लिए बधाई दी और कहा कि आने वाले समय में राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर की भारोत्तोलन प्रतियोगिताएं रेनबो की खेलो इंडिया अकैडमी नगरोटा बगवां में आयोजित की जाएंगी। हिमाचल प्रदेश भारोत्तोलन संघ के अध्यक्ष प्रदीप शर्मा ने रेनबो स्कूल के प्रधानाचार्य डॉ. छवि कश्यप को इस राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिता को आयोजित करने के लिए उन्हें बधाई दी।

ब्यूरो रिपोर्ट नगरोटा बगवां

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें