कांग्रेस को भाजपा के ज्ञान की नहीं जरूरत और ना ही सिखाएं किसको बनाना है प्रत्याशी

प्रत्याशियों के नाम का भी शीघ्र होगा ऐलान

उज्ज्वल हिमाचल। शिमला

लोकसभा चुनाव का बिगुल बजने के बाद आरोप प्रत्यारोप का दौर भी शुरू हो गया है।भाजपा ने प्रदेश में दो लोकसभा सीटों पर प्रत्याशी का चयन कर प्रचार शूरू कर दिया है तो कांग्रेस पार्टी अभी प्रत्याशियों की तलाश में जुटी है जिसको लेकर भाजपा कांग्रेस पर प्रत्याशी न मिलने पर तंज कस रही है जिसको लेकर कांग्रेस पार्टी के प्रदेश संगठन महासचिव रजनीश किमटा पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस को भाजपा के ज्ञान की जरुरत नहीं है कब और किसको प्रत्याशी बनाना है यह भाजपा कांग्रेस को नही सिखाएगी।

रजनीश किमटा ने कहा कि अभी हिमाचल प्रदेश में अंतिम चरण में लोकसभा चुनाव है और अभी प्रत्याशियों के चयन के लिए काफ़ी समय है कांग्रेस को भाजपा की तरफ जल्दबाजी नहीं है। भाजपा घबराई हुई है और राज्यसभा चुनाव के बाद से अप्रत्यक्ष रुप से सरकार को गिराने की साजिश कर रही है जिसमें उसे कामयाबी नहीं मिलेगी। कांग्रेस पार्टी चारों लोकसभा सीट और उपचुनाव मजबूती से लड़ेगी और जीतेगी। कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशियों को लेकर पार्टी हाई कमान के साथ चर्चा दिल्ली में हुई है और बहुत जल्दी दूसरी बैठक होगी जिसके बाद प्रत्याशियों के नाम का ऐलान हो जाएगा।

वहीं प्रतिभा सिंह के चुनाव न लड़ने और संगठन के लोगो की नाराजगी को लेकर रजनीश किमटा ने कहा कि प्रतिभा सिंह का चुनाव न लड़ने का फैंसला निजी मामला है जहां तक संगठन के लोगों की नाराजगी का सवाल है तो ऐसा कुछ भी नहीं है। सभी कार्यकर्ता और संगठन के लोग सरकार के कार्यों से खुश हैंकिसी को कोई नाराजगी नहीं है। सरकार और संगठन के बीच बनी समन्वय समिति की बैठक भी शीघ्र होने वाली है जिसमें सरकार और संगठन को लेकर तालमेल बैठाने पर चर्चा होगी।

ब्यूरो रिपोर्ट शिमला

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें