जाने सरल जीवन बीमा प्लान के फायदे

उज्जवल हिमाचल डेस्क…

 

भारतीय बीमा विनियामक और विकास प्राधिकरण ने देश के ज्यादा से ज्यादा लोगों तक टर्म बीमा सुविधा पहुंचाने के लिए ‘सरल जीवन बीमा योजना’ तैयार की है। अलग-अलग कंपनियों के टर्म बीमा प्लानों की अलग-अलग शर्तें होती हैं, ऐसे में इरडा ने यह प्लान तैयार किया है। इसके नियम-शर्तें सभी कंपनियों को एक जैसे रखने होंगे। हालांकि कंपनियों को प्रीमियम अपने हिसाब से तय करने की छूट दी गयी है लेकिन बाजार में प्रतिस्पर्धा को देखते हुए इसके आसार बहुत कम हैं।

कोविड-19 महामारी के दौर में कोरोना वायरस को कवर करने वाली विभिन्न स्वास्थ्य बीमा कंपनियों की पॉलिसियों में अंतर को देखते हुए बीमा नियामक IRDAI ने ‘कोरोना कवच’ पॉलिसी तैयार की। यह कोरोना वायरस संक्रमण की स्थिति में बीमा सुरक्षा देने वाली स्टैंडर्ड पॉलिसी है. इससे उत्साहित इरडा ने टर्म प्लान के लिए भी स्टैंडर्ड पॉलिसी ‘सरल जीवन बीमा’ बनाने का निर्णय किया।

सरल जीवन बीमा पॉलिसी को 18 से 65 वर्ष की आयु का कोई भी व्यक्ति ले सकता है। उस व्यक्ति का भारत का स्थायी निवासी होना अनिवार्य है। आधार कार्ड, पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ, निवास प्रमाण पत्र इत्यादि का वेरिफिकेशन कराकर कोई भी व्यक्ति इस बीमा को खरीद सकता है। सरल जीवन बीमा योजना खरीदने के लिए कोई भी लिंग, निवास स्थान, यात्रा, व्यवसाय या शैक्षिक योग्यता का प्रावधान नहीं है।