नगर परिषद कांगड़ा के बढ़ाए हाउस टैक्स पर बोली कोमल, मैं जनता के साथ

उज्जवल हिमाचल । कांगड़ा

नगर परिषद कांगड़ा की पूर्व अध्यक्षा कोमल शर्मा ने कहा कि हाउस टैक्स को बढ़ाने के बारे में जो धरना प्रदर्शन मजबूर होकर लोगो को नगर परिषद कांगड़ा में करना पड़ा वो हमारी नगर परिषद के इतिहास पर एक कलंक कहलाएगा। यह बात पूर्व अध्यक्षा कोमल शर्मा ने कही। उन्होंने कहा कि अगर हमारे अपने कांगड़ा नगर परिषद के लोगों को अपने द्वारा चुने हुए जन प्रतिनिधियों के फ़ैसले के खिलाफ आवाज उठानी पड़े तो वो जन प्रतिनिधि किस काम के साथ ही उन्होंने कहा कि मैंने पहले ही नगर परिषद की बैठक जिसमें यह अन्यायपूर्ण निर्णय लिया गया था,

इसके खिलाफ अपना विरोध दर्ज किया व कहा था कि एक नगर परिषद में दो पैमाने नहीं हो सकते हैं। जो कि संविधान की मूलभूत भावना के खिलाफ है। उन्होंने कहा कि मैं पूरी तरह से कांगड़ा नगर परिषद की जनता के साथ खड़ी हूँ व इस अन्याय के खिलापफ आवाज उठाऊंगी और सरकार से भी इस अनैतिक फैसले की चर्चा की जाएगी। उन्होंने बताया कि मैं अपने पारिवारिक कारणों के चलते आज कांगड़ा में नहीं हूँ पर जब मैं वापस आऊँगी आप मुझे इस मामले में अपने साथ व अपने बीच पाएंगे।

अंकित वालिया। कांगड़ा