हिमाचल : पंजाब से आए ढोंगी बाबाओं ने दुकानदार को लगाई 3 हजार की चपत

उज्जवल हिमाचल। गोहर

गोहर में आज बाइक नंबर पीबी 19 टी 5436 पर सवार होकर आए दो ढोंगी तांत्रिक बाबा को गोहर बस स्टैंड में एक दुकानदार उदय शर्मा को करीब 3 हजार रुपए की चपत लगाई और रफूचक्कर हो गए। स्थानीय युवक द्वारा उन्हें चैल चौक से पीछे लेहुटी मे पकड़ा और उनसे 2 हजार से ऊपर की राशि भी वापस ली और उन्हें गोहर पुलिस के हवाले किया । थाना प्रभारी लाल सिंह ने पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने पूछताछ के दौरान रिश्ते में बाप बेटा बिट्टू नाथ और उसका बेटा जस गांव बरनाला पंजाब उनसे 1 हजार नगदी बरामद की और उन्हें भविष्य में ऐसा ना करने की चेतावनी देकर छोड़ा।

पंजाब से आए दो ढोंगी बाबा ने बड़े ही रोचक ढंग से पहले दुकानदार से धूम्रपान की मांग की उसके पश्चात उसके हाथ में रुद्राक्ष और चावल देखकर आंख बंद करने को कहा जैसे ही दुकानदार ने आंख बंद की तो उसके हाथ में रखे पैसे गायब कर दोनों बाइक पर सवार होकर वहां से फरार हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से उनको गोहर से चैल चौक सड़क पर लेहुटी में पीछा करते हुए पकड़ा पुलिस को सूचना दी पुलिस ने ढोंगी बाबाओं को कड़ाई से करीब 1 घंटा पूछताछ कर उनसे 1 हजार बरामद किए और उन्हें चेतावनी देकर छोड़ा थाना प्रभारी लाल सिंह ने ऐसे ढोंगी बाबाओं से लोगों से सतर्क रहने की अपील की है।

संजीव कुमार/ गोहर