421 लोगों की हुई कोविड जांच, 7 निकले संक्रमित

जतिन लटावा। जोगिंद्रनगर

उपमंडल जोगिंद्रनगर में आज लिए गए कुल 399 रैपिड एंटीजन कोविड 19 सैंपल्स में से 7 मामले पॉजिटिव पाए गए हैं। इसके अलावा सिविल अस्पताल जोगिंद्रनगर में 22 आरटी पीसीआर सैंपल भी लिए गए हैं। इस तरह जोगिंद्रनगर उप मंडल में आज कुल 421 कोरोना सैंपल लिए गए हैं। स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त आंकड़ों का हवाला देते हुए एसडीएम जोगिंद्रनगर अमित मेहरा ने बताया कि उपमंडल जोगिंद्रनगर के अंतर्गत आज कुल 399 लोगों की रेट (आईटी) जांच की गई, जिनमें से 7 मामले कोरोना संक्रमण के सामने आए हैं।

उन्होंने बताया कि लडभड़ोल चिकित्सा खंड के अंतर्गत ग्राम पंचायत रोपड़ी कलैहडू में 230 सैंपल लिए गए, जिनमें से एक मामला कोरोना संक्रमण का पाया गया है, जबकि ग्राम पंचायत दलेड़ में 130 लोगों की कोविड जांच की गई, जिनमें से 2 मामले कोरोना संक्रमण के सामने आए हैं। इसके अलावा पीएचसी मकरीड़ी व लांगणा में भी चार रैट कोरोना सैंपल लिए गए हैं।

इसी तरह सिविल अस्पताल जोगिंद्रनगर में आज कुल 35 रेट सैंपल लिए गए, जिनमें से चार मामले पॉजिटिव पाए गए हैं। इसके अतिरिक्त सिविल अस्पताल जोगिंद्रनगर में 22 आरटी पीसीआर कोविड सैंपल भी लिए गए हैं। कोविड संक्रमण जांच को लेकर चलाए गए विशेष अभियान के तहत 15 जून को उपमंडल की तीन ग्राम पंचायतों मसौली, ममाण-बनांदर तथा टिकरू में कोविड नमूनों की जांच की जाएगी।