हिमाचल : टटवाली में प्रभाविताें की मदद के लिए आगे आएं कृपाल परमार

दिनेश चौधरी। फतेहपुर

रविवार देर रात से हुई भारी बारिश से फतेहपुर की टटवाली पंचायत मे घर से बेघर हुए लोगों से भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष कृपाल परमार मिले व लोगों का दुख दर्द सांझा किया । बीती रात की भारी बारिश से फतेहपुर विधानसभा क्षेत्र कि टटवाली पंचायत में कई घरों में पानी घुसा था जिससे काफी नुकसान हुआ है। भाजपा मंडल फतेहपुर को इसकी सुचना मिलने पर भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष कृपाल परमार अपने मंडल के कार्यकर्ताओं के साथ मौका देखने पहुंचे, तथा जिन घरों में नुकसान हुआ है उनको अपनी तरफ से 2-2 हजार रूपये की राशि तथा भोजन सामग्री प्रदान की। मुख्यमंत्री राहत कोष से घरों की दोबारा मुरमत के लिए 1-1 लाख की राशि भी मुहैय्या करवाने का वादा किया। अपने कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर वहां की जनता के लिए खुद रात्री भोजन का प्रबंध किया।


गौरतलब है कि भारी बारिश के कारण पंचायत टटवाली में बार्ड चार कस्बा नगोह में बारिश ने अपना कहर बरपाया है । भारी बारिश से गांव के तेरह घर व दो पशुशालाएं पानी की जद में आ गई । जिनमें पांच कच्चे घर पूरी तरह पानी से ढह गए। इसके साथ ही बारिश में घर का सारा सामान भी बह गया है। आज जब परमार लोगों से मिले तो हर कोई परमार के समक्ष एक उम्मीद की किरण की आस लेकर खड़ा था । वहीं कृपाल परमार भी बारिश मे पीछे नहीं हटे और पीड़ितों को ढांढस बांधते हुए नजर आए । उन्होंने प्रशासन को आदेश दिए कि पीड़ित लोगों के लिए कोई विशेष योजना बना कर तैयार करें । जिसे वो मुख्यमंत्री के समक्ष रख सके । इसके अलावा जखबड के पंचायत कुडल के दो घरों में भी पानी से नुकसान हुआ है। एसडीएम फतेहपुर ने मौके का दौरा कर प्रभावित दोनों परिवारों को पांच-पांच हजार राशि फौरी राहत के तौर पर दी।