कारगिल विजय दिवस पर कृष्ण कीर्तन सभा ने नवाजे मेधावी

उज्जवल हिमाचल। कांगड़ा

कारगिल विजय दिवस पर कृष्ण कीर्तन सभा अब्दुल्लापुर द्वारा अपने गांव के मेधावी छात्रों को सम्मानित किया गया एवं शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई। कारगिल विजय दिवस पर जहां शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई। वहीं, मेधावी छात्रों को सम्मानित भी किया गया। उक्त संस्था के प्रधान अमर सिंह खैरा ने बताया कि इस पावन बेला पर जो कार्यक्रम हो सकता था, वह नहीं किया गया। केवल मात्र शूर वीरों को याद किया गया।

सभा के प्रवक्ता मदन वर्मा ने बताया की कृतिका चौधरी ने पीएचडी में प्रवेश पाकर क्षेत्र की पहचान बढ़ाई। वहीं, पर दिव्या अवस्थी ने 12वीं कक्षा 92% अंक प्राप्त करके अपने प्रतिभा का परिचय दिया। बेटी नितिका चौधरी ने 90% अंक पाकर प्रतिभा दिखाई। सभा के संस्थापक एवं आजीवन सदस्य मनोहर प्रभाकर ने इन बेटियों के उज्जवल भविष्य की कामना की सभा के सदस्यों ने स्मृति चिन्ह व 1100-1100 रुपए की राशि भी प्रदान की।

Comments are closed.