जयसिंहपुर पंचायत में कृष्णकांत धीमान बने प्रधान

अजीत वर्मा। जयसिंहपुर
पंचायत चुनाव के प्रथम चरण में जयसिंहपुर ग्राम पंचायत में कृष्णकांत धीमान उर्फ पप्पू तरखान ने भारी बहुमत से जीत हासिल की। वहीं, पूर्व उपप्रधन विनोद जग्गी सित्तो ने रिकार्ड तोड़ जीत हासिल की। कृष्णकांत धीमान जोकि अपनी मधुर वाणी व समाजसेवा के लोगों में अपनी पहचान बनाए हुए हैं, जिसके फलस्वरूप जनता ने भी आशीर्वाद स्वरूप भारी बहुमत से जीत दिलाई।

बता दें कि कृष्णकांत वर्ष, 2005 में भी प्रधान पद पर काबिज होकर जनता की सेवा कर चुके हैं। वहीं दूसरी ओर उप्रधान विनोद जग्गी ने बिना किसी भेदभाव के गरीब लोगों की तन-मन-धन से सेवा की। उनके इसी जज्बे को मद्देनजर रखते हुए जीत का आशीर्वाद दिया। सोमवार को प्रधान, उपप्रधान व समस्त ग्राम पंचायत सदस्यों ने विजय रैली निकाल कर जनता का आभार प्रकट किया।