सलवाहण स्कूल की 5वीं कक्षा की छात्रा कृतिका ने 99 प्रतिशत अंक हासिल कर किया टॉप

उमेश भारद्वाज। मंडी

प्राथमिक शिक्षा खंड सलवाहण के अंतर्गत पांचवीं कक्षा की छात्रा कृतिका चौधरी ने 99 प्रतिशत अंक हासिल कर प्रथम स्थान प्राप्त किया है। राजकीय प्राथमिक पाठशाला जरल में पढ़ रही कृतिका की इस उपलब्धि पर क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गई है। कृतिका पुत्री मनजीत चौधरी गांव जुगाहन जिला मंडी की रहने वाली है।

जानकारी देते हुए राजकीय प्राथमिक पाठशाला जरल  के मुख्य शिक्षक राम सिंह राव और शिक्षक राकेश चौधरी और माता पिता के अथक प्रयास से छात्रा इस मुकाम पर पहुंची है। वहीं राजकीय प्राथमिक पाठशाला जरल में पांचवीं कक्षा में 19 विद्यार्थी शिक्षा ग्रहण कर रहे थे जिनमें सभी विद्यार्थी ए ग्रेड में उत्तीर्ण हुए  है।

एसएमसी प्रधान दिव्या भारती व सभी सदस्यों ने स्कूल प्रबंधन को इस उपलब्धि पर बधाई दी है। इसके साथ खंड प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी राज कुमारी गुप्ता ने भी सभी शिक्षकों को बधाई दी है।