नए रथ पर शोभायमान होकर देव बाला टिक्का सुकेत देवता मेला में करेंगे शिरकत

उमेश भारद्वाज। मंडी
मंडी जिला के उपमंडल सुंदरनगर के गांव हलेल तथा लोअर नाचन और सुकेत के अराध्य देव श्री बाला टिक्का वीरवार को 20 वर्षों के बाद अपने नए रथ मे विराजमान हो गए हैं। जानकारी देते हुए देवता के कुटाल प्रदीप ने बताया कि देव बाला टिक्का के नए रथ की प्रतिष्ठा वीरवार को संपन्न हुई। देवता के रथ को इस बार नए अलंकार बनाए गए है।
देवता के दर 10 दिनों से यज्ञ चला हुआ था जिसका समापन देव विधि तथा शास्त्रों अनुसार पूरा किया गया है। देवता के समारोह मे बडा देव कमरुनाग दाड़ी के कारदार निशांत शर्मा तथा गौरव शर्मा के साथ अन्य सात देवताओं के कारदार कमेटी सदस्य पहुंचें। यज्ञ आचार्य मनोज शर्मा की अगवाई में पंडित गुलशन शर्मा तथा पंडित नवीन शर्मा द्वारा किया गया।
उन्होंने कहा कि देवता के दर सुकेत सर्व देवता कमेटी की सम्पूर्ण कार्यकारिणी भी देवता का आशीर्वाद प्राप्त करने पहुंची। प्रदीप ने कहा कि देवता यज्ञ उपरांत सुंदरनगर शहर पहुंच गए है तथा अपने भक्तों के घर आतिथ्य ग्रहण कर रहे हैं। इसके साथ डॉ. अभिषेक सोनी प्रधान सुकेत सर्व देवता कमेटी ने बताया कि देव बाला टिक्का हलेल सुकेत देवता मेला मे अहम स्थान रखते है तथा देव महामाया को मेले मे लाने तथा वापस रंगमहल पहुंचाने की जिम्मेदारी भी बाला टिक्का ही निभाते आ रहे हैं।
देवता अपनी छड़ और निशान के साथ 6 अप्रैल को महामाया के दिव्य त्रिशूल को मेला में लाने के लिए रंगमहल जाएगें। देवी महामाया का दिव्य त्रिशूल पांच दिनों तक देवता के साथ ही रहता है। इस अवसर पर देवता की मंदिर कमेटी के प्रधान नेत्र पाल, शुभम, जीवन, खीरु, सतिश मुख्य बजनतरी मुकेश सहित सहित देवता मंदिर कमेटी सहित कारदार कमेटी मौजूद रही।