सवर्ण आयोग के गठन की मांग: शिमला से हरिद्वार तक पदयात्रा निकालेंगे क्षत्रिय संगठन

उमेश भारद्वाज। मंडी

मंडी लोकसभा उपचुनाव में नोटा के प्रचार को लेकर दोनों सियासी दलों की नीवं हिलाने वाले देवभूमि क्षत्रिय संगठन और स्वर्ण मोर्चा ने एक बार फिर सरकार के खिलाफ शंखनाद कर दिया है। मोर्चा द्वारा प्रदेश में स्वर्ण आयोग के गठन को लेकर 15 नवंबर से स्वर्ण समाज अधिकार पदयात्रा करने की घोषणा कर दी है।

मंडी में आयोजित एक प्रेसवार्ता में देवभूमि स्वर्ण मोर्चा के सदर मंडलाध्यक्ष रूपेश ठाकुर ने कहा कि पदयात्रा की शुरुआत देवभूमि स्वर्ण मोर्चा के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं द्वारा 15 नवंबर को शिमला के चौड़ा मैदान से की जाएगी और इसका समापन 10 दिसंबर को विधानसभा के शीतकालीन सत्र में धर्मशाला में संपन्न होगी।

उन्होंने कहा कि पदयात्रा के दौरान संगठन के कार्यकर्ता हरिद्वार पहुंचकर स्वर्ण समाज के खिलाफ बनाए गए काले कानूनों पिंडदान करेंगे और इसके बाद आर्थिक आरक्षण के लिए गंगाजल लाकर धर्मशाला पहुंचेगें।

वहीं इस पदयात्रा का समापन 10 दिसंबर को धर्मशाला में होगा और स्वर्ण आयोग के गठन को लेकर एक बड़ा प्रदर्शन भी किया जाएगा। रूपेश ठाकुर ने कहा कि पदयात्रा के दौरान स्वर्ण समाज के लोगों से हर घर से एक रोटी भी मांगी जा रही है ताकि पदयात्रा पर निकले लोगों को भी समाज का उनके साथ सहयोग का विश्वास मिलता रहे।