बेस्ट वालंटियर्स अवार्ड से नवाजा क्षितिज व आकांक्षा राणा को

रावमावि दरीणी का सात दिविसीय शिविर संपन्न

उज्ज्वल हिमाचल। शाहपुर

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय दरीणी में सात दिवसीय एनएसएस शिविर सोमवार को सम्पन्न हो गया। समापन समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर जिला परिषद सदस्य रितिका शर्मा मौजूद थी। इस मौके पर विशेष रूप से प्रधानाचार्य नरेंद्र शर्मा भी उपस्थित रहे। समापन समारोह में सात दिवसीय कैंप रिपोर्ट एनएसएस वालंटियर नैंसी ने पढ़ी। इस अवसर पर क्षितिज शर्मा को वेस्ट वालंटियर तथा आकांक्षा राणा को वेस्ट वालंटियर गर्ल अवार्ड से नवाजा गया।

यह भी पढ़ेंः  चंबा के मैडिकल कॉलेज में लिफ्ट लगने से मरीजों को मिलेगी राहत

इस एनएसएस शिविर में 16 लड़कियों तथा 11 लड़कों सहित कुल 27 वॉलिंटियर्स ने भाग लिया शिविर में कलाध्यापक काकू राम अध्यापक रवि कुमार विशाल गुलरिया तथा अध्यापक राकेश कुमार ने विशेष योगदान दिया इस मौके पर कार्यक्रम अधिकारी पंकज जम्वाल महिला कार्यक्रम अधिकारी अभिलाषा पुंज प्रवक्ता कपिल डोगरा, देशराज, मधु रानी, राकेश कुमार, सरिता कुमारी, कमलनयन, अध्यापक नीना कुमारी, राजीव शर्मा, अशोक कुमार, अजय कुमार, ओमकार, राकेश कुमार, नेहा, नीति कलाध्यापक काकू राम रवि कुमार तथा विशाल गुलेरिया विशेष रूप से उपस्थित रहे।

संवाददाताः मनीश कोहली

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें