नूरपुर के अस्पताल में जल्द भरें रेडियोलॉजिस्ट का पद

उज्ज्वल हिमाचल। नूरपुर

नूरपुर सिविल अस्पताल का दर्जा बढ़ाकर 200 बिस्तर का काफ़ी समय से हो चुका है। इस समय अस्पताल में डॉक्टरों के स्वीकृत 34 पद हैं जबकि वर्तमान में महज 23 डॉक्टर कार्यरत हैं। अस्पताल में कईं विशेषज्ञों के पद रिक्त चल रहे है। जिनमें रेडियोलॉजिस्ट का पद कई वर्षों से रिक्त चल रहा है। जिसके चलते लाखो की मशीन वर्षाे से धूल फांक रही है। जिसके चलते नूरपुर हल्के के चार विधानसभा क्षेत्रों नूरपुर, फतेहपुर, इंदौरा, ज्वाली के अलावा भटियात के मरीजो को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

साथ में अल्ट्रासाउंड ना होने से मरीजों को निजी अस्पताल, या 80 किलोमीटर दूर टांडा मेडिकल कॉलेज का रुख करना पड़ता है। डॉक्टर विशेषकर गर्भवती महिलाओं को दो से तीन बार गर्भ में बच्चे की ग्रोथ को जानने के लिए अल्ट्रासाउंड करवाने की डॉक्टर सलाह देते हैं। हर बार गर्भवती परिवार के परिजनों को निजी अस्पतालों में जेब ढीली करनी पड़ती है। वही नूरपुर व जसूर के निजी हस्पतालों में अल्ट्रासाउंड करवाने के लिए महंगे दामों पर इन महिलाओं के परिजनों को अपनी जेबें डीली करनी पड़ रही है।

इसमें गरीब व बीपीएल परिवारों को ज्यादा परेशानी उठानी पड़ती है। क्योंकि सरकार द्वारा बनाए गए हेल्थ कार्ड के निजी अस्पतालों में मान्य नहीं होते। अगर यह सुविधा नूरपुर अस्पताल में उपलब्ध होती है तो अन्य वर्गों के लोगों को भी नाम मात्र दामों पर अल्ट्रासाउंड की सुविधा प्राप्त हो सकती है। इसके अलावा कुछ माह पूर्व स्त्री रोग विशेषज्ञ का भी यहां से तबादला हो गया है। अब महिलाओं को स्त्री रोग के लिए पुनः निजी हस्पतालो का रुख करना पड़ेगा। बाल रोग विशेषज्ञ को भी यहां से खेरियाँ स्थानांतरित कर दिया गया है।दजिसके चलते लोगो को अपने बीमार वच्चो को नूरपुर से 15 से 20 किलोमीटर दूर जाकर उपचार लेना पड़ रहा है।

यह भी पढ़ें: उपमुख्यमंत्री ने हरोली में किया स्वास्थ्य मेले का शुभारंभ

बता दें चमड़ी रोग विशेषज्ञ का पद भी गत वर्ष से रिक्त है। वही राजनीतिक दृष्टि से नूरपुर से सटे मंत्री पद के इलाकों ज्वाली व भटियात में इनमें से कई विशेषज्ञ के पदों को भर दिया गया है। वही नूरपुर को विपक्ष में होने का खामियाजा भुगतना पड़ रहा है। गौरतलब है कि हाल में प्रदेश सरकार द्वारा नियुक्त हुए नए विशेषज्ञों में मंत्री के हल्के में चार नए विशेषज्ञ डॉक्टर नियुक्त हुए है वही साथ लगते भटियात में भी तीन नए विशेषज्ञ डॉक्टरों के पद भरे गए है।

इस मामले में नूरपुर बीजेपी के एम एल ए रणबीर सिंह का कहना है कि काफी समय में चल रहे इन रिक्त विशेषज्ञों का मुद्दा सरकार के समक्ष रखा जाएगा व जल्द इन्हें भरने का प्रयास किया जायेगा। उन्होंने कहा कि यह समस्या इस अस्पपताल में काफी पुरानी है। लोगो के लिए इसका हल मुख्यमंत्री से मिलकर किया जा रहा है। इस पर रणवीर सिंह का कहना है कि पहले इस मामले में किसी भी एम एल ए ने जनहित में कदम उठाया होता तो आज यह समस्या नुरपुर वासियों को न होती।

संवाददाताः विनय महाजन

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें