बद्दी पुलिस ने मां की तलाश कर सौंपा गुमशुदा बच्चा,अधिक जानकारी के लिए पढ़ें पूरी खबर

उज्ज्वल हिमाचल। बद्दी

महिला पुलिस थाना बद्दी की पुलिस टीम द्वारा एक गुमशुदा हुए 6 वर्षीय बच्चों को उसके परिजनों का पता कर उनके हवाले कर दिया गया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार महिला पुलिस थाना बद्दी को 8 अक्टूबर शनिवार रात 2ः56 पर सूचना मिली कि वैष्णो ढाबा समीप विशाल मेगा मार्ट रोड बद्दी के पास लावारिस हालत में एक बच्चा घूम रहा है। सूचना मिलते ही सहायक रात्रि अधिकारी रतनलाल के नेतृत्व में एक टीम मौके पर पहुंची और लावारिस घूम रहे बच्चे को अपने कब्जे में लिया और बच्चे से उसका नाम पूछा जिस पर बच्चे ने अपना नाम अंशु माता का नाम रीता देवी व पिता का नाम ललकु राम बताया पर वह अपना निवास स्थान नहीं बता पाया।

यह भी पढ़ेंः बेस्ट वालंटियर्स अवार्ड से नवाजा क्षितिज व आकांक्षा राणा को

पुलिस ने बच्चे के कपड़ों की तलाशी ली तो उसमें से उसकी मां का आधार कार्ड प्राप्त हुआ। जिसमें उसकी मां का नाम रीता देवी वह पिता का नाम ललकु मेहता निवासी गांव मुरकुंडा तहसील व थाना गुमलता, झारखंड लिखा हुआ था। फिर पुलिस ने आधार कार्ड को ऑनलाइन चेक किया। जिससे बच्चे की मां पता लग गया और बच्चे की मां को पुलिस थाना बुलाया गया। इसी के चलते बच्चे की मां ने बताया कि यह उसका बेटा है जो 7 तारीख को शाम कहीं गुम हो गया था।

काफी तलाश के बाद नहीं मिला और उसके बाद पुलिस ने बच्चे की मां की शिनाख्त करने के बाद बच्चे को उसे सौंप दिया। जिस पर बच्चे की मां ने पुलिस का आभार व्यक्त किया। वहीं महिला थाना बद्दी के एसएचओ ललित कुमार ने बताया कि महिला थाना बद्दी की पुलिस टीम ने पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में इस साल पिछले 2 महीनो में 36 महिलाएं और 7 बच्चों को तलाश कर उनके परिजनों को सौंप दिया है। उन्होंने लोगों से अपील की अगर कोई बच्चा या कोई व्यक्ति गुमशुदगी की हालत में मिलता है तो तुरंत महिला थाना से संपर्क करें।

संवाददाताः सुरेंद्र सिंह सोनी

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें