ईच्छी पंचायत में कुलभाष चौधरी ने सुनी लाेगाें की समस्याएं

उज्जवल हिमाचल। कांगड़ा

जिला परिषद सदस्य कुलभाष चौधरी ने रविवार को ग्राम पंचायत ईच्छी का दौरा किया व लोगों की समस्याओं को सुना। कई समस्याओं का मौके पर ही निपटारा किया और कुछ बड़ी समस्याओं को लेकर उन्होंने गांव वासियों को आश्वासन दिया कि इन्हें भी जल्द से जल्द पूरा किया जाएगा। इस अवसर पर जिला परिषद सदस्य कुलभाष चौधरी ने गांव वासियों को संबोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के नेतृत्व वाली हिमाचल सरकार ने राज्य तथा प्रदेशवासियों को सुदृढ़ बनाने की दृष्टि से सभी क्षेत्रों में जनकल्याणकारी योजनाएं शुरू की हैं।

सरकार द्वारा इन योजनाओं के अंतर्गत नवजात शिशु से लेकर वृद्धजनों तक लाभान्वित करने का प्रयास किया गया है। विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के सार्थक परिणाम सामने आ रहे हैं। इन योजनाओं का लाभ आप भी अवश्य उठाएं। उन्होंने कहा की भाजपा की केंद्र सरकार ने देश को उन्नति के पथ पर अग्रसर करते हुए एक समान विकास करा रही है। उन्होंने ग्रामीणों को कहा कि सरकार द्वारा जन कल्याण के लिए ढेरों योजनाओं को क्रियान्वित किया है। ऐसे में इन योजनाओं को पूरा लाभ उठाए।

उन्होंने कहा कि सरकार ने किसान मजदूर के लिए प्रदेश में लाभकारी योजना चलाकर अच्छा भारत बनाने का कार्य किया है तथा अच्छी योजनाएं चलाकर प्रदेश के लोगों को लाभ दिलाने का काम किया है। इस अवसर पर कुलभाष चौधरी ने गांव के लिए 2 वाटर कूलर, दो सोलर लाइट व सीनियर सेकेंडरी स्कूल के लिए एक लाख स्वीकृत करने की घोषणा भी की। इस अवसर पर महिला मंडल ओम नमः शिवाय की महिलाएं प्रवीण निम्मो, रंजना, किंवो, सरोज, गीता, रजनी, कृष्णा, विनता, निशा, अरूबा अनु, कुसुम लता, प्रिमला व ममता सहित अन्य महिलाएं उपस्थित रहे।