आय दुगनी करने के लिए पराशर ने करनाल भेजा पशुपालकों का दल

उज्जवल हिमाचल। डाडासीबा

पशुपालकों की आय दुगनी करने के लिए कैप्टन संजय ने जसवां-परागपुर क्षेत्र के किसानों का एक दल नेशनल डेयरी रिसर्च इंस्टीच्यूट, करनाल भेजा है। किसान वहां दूध उत्पादों से आय बढ़ाने की बारीकियां प्रधान वैज्ञानिकों से सीखेंगे। इसके अलावा हरियाणा स्थित दूध समितियों और मिल्क प्रोसेसिंग यूनिट का भ्रमण भी पशुपालकों द्वारा किया जाएगा। यह दौरा तीन दिन का है, जिसमें क्षेत्र के चौदह किसान शामिल हैं। कूहना गांव से संजय की टीम के सदस्यों ने रविवार सुबह हरी झंडी दिखाकर गाड़ी को रवाना किया। दूध से आय बढ़ाने के लिए संजय ने बड़ा प्राेजेक्ट शुरू किया है। पहले चरण में संजय द्वारा किसानों के दुधारू पशुओं का निःशुल्क बीमा भी करवाया गया है।

इसके बाद पशु पालन व्यवसाय से जुड़े किसानों को हरियाणा के करनाल स्थित राष्ट्रीय डेयरी अनुसंधान संस्थान का दौरा करवाया गया है। तीन दिवसीय इस कार्यक्रम में किसानों काे पशुओं की उत्तम नस्लों की जानकारी और दूध उत्पादों से आय कैसे बढ़े, के बारे में भी प्रधान वैज्ञानिक अवगत करवाएंगे। डेयरी संस्थान में प्रधान वैज्ञानिक डॉ. एके सिंह, डॉ. एसएस लठवाल और डॉ. संकेत कार्यशाला में किसानों को सोमवार को संबोधित करेंगे। इसके अलावा संस्थान में फार्म हाउस भी किसानों को दिखाया जाएगा। हरियाणा की महिलाओं द्वारा बनाए गए स्वयं सहायता समूह निर्मल धारा दूध समिति का दौरा भी किसानों को करवाया जाएगा।

वहीं, हरियाणा के मिष्ठी फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी, जहां पर एक दिन में दस हजार लीटर दूध एकत्रित होता है, के मिल्क प्रोसेसिंग यूनिट से जुड़ी जानकारी भी उक्त स्थान पर ले जाकर पशु पालकों को दी जाएगी। एनडीआरआई संस्थान में पशुपालकों को हरियाणा के प्रगतिशील किसानों को भी मिलाया जाएगा। वैज्ञानिकों ने दुग्ध उत्पादन बढ़ाने को लेकर हरियाणा के जिन गांवों में कार्य किया है और किसानों की आय बढ़ी है, वहां पर इस दल के सदस्यों की किसानों से सीधी बात करवाई जाएगी। करनाल के बड़ा गांव में पशुओं के चारे को लेकर किसान बड़े स्तर पर कार्य करते हैं, वहां पर एनडीआरआई की टीम पशु पालकों को लेकर जाएगी। इसके अलावा जसवां-परागुपर क्षेत्र के किसानों के लिए पराशर द्वारा कुरूक्षेत्र में भ्रमण भी करवाया जाएगा।

एनडीआरआई के प्रधान वैज्ञानिक डॉ. एके सिंह का कहना था कि निस्संदेह जसवां-परागपुर के किसानों के लिए यह दौरा रोचक रहने वाला है और उनकी टीम पशु पालकों को इस दौरे में पशु पालन से जुड़ी हर बारीकी को समझाने को प्रयास करेगी। वहीं, दल में शामिल सतपाल सिंह, आशीष और त्रिलोक चंद ने बताया कि वे इस दौरे को लेकर बहुत उत्साहित हैं। कैप्टन संजय ने उनके लिए इस पूरी यात्रा की निःशुल्क व्यवस्था की हुई है, जिसके लिए वे पराशर के आभारी हैं।

वहीं, संजय पराशर ने बताया कि किसानों की आय बढ़े, इसके लिए वह प्रयास कर रहे हैं। इस प्रोजेक्ट के माध्यम से पशु पालक दुग्ध उत्पादन के बारे में धरातल पर जानकारी हासिल करने वाले हैं। दौरे के बाद सकारात्मक फीडबैक मिलती है, तो ऐेसे कार्यक्रम निकट भविष्य में भी आयोजित किए जाएंगे। वहीं, पराशर की टीम के सदस्यों में शामिल बीडीसी मेंबर अनुज शर्मा, पूर्व पंचायत प्रधान ममता कटवाल और संदीप कुमार चेला ने किसानों की गाड़ी को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया और शुभकामनाएं दीं।