कुलदीप सिंह पठानिया ने सरकार पर साधा निशाना, बेरोजगारी व सड़कों की दयनीय स्थिति को लेकर लिया आड़े हाथ

उज्जवल हिमाचल। चंबा

प्रदेश कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता व पूर्व विधायक भट्टियात कुलदीप सिंह पठानिया ने प्रदेश सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि जिस तरह से सरकारी नौकरी में बाहरी राज्यों के युवाओं को तरजीह दी जा रही है वह दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने कहा कि एक ओर प्रदेश में 14 लाख बेरोजगार हैं जो नौकरी के लिए दर दर भटक रहे हैं वहीं, दूसरी ओर प्रदेश के युवाओं को नौकरी से दरकिनार कर चहेतों को नौकरियां बांटी जा रही हैं। जो प्रदेश के युवाओं के साथ सरासर अन्याय है।

पठानियां ने कहा कि हिमाचल में पांच मेडिकल कॉलेजों के अलावा जोनल, जिला अस्पताल और हजारों सीएससी-पीएचसी हैं। बावजूद इसके सूबे की जनता की सेहत बाहरी राज्यों के अस्पतालों पर ज्यादा टिकी है। प्रदेश के कई स्वास्थ्य संस्थानों में डॉक्टर नहीं हैं तो कहीं पैरा मेडिकल स्टाफ। किसी चिकित्सा केंद्र में एक्स-रे मशीन अरसे से खराब पड़ी है तो कहीं डिस्पेंसरियां चपरासी के हवाले हैं।

कहीं मेडिकल टेस्ट तक की सुविधा नहीं है। गंभीर रोगों का इलाज तो दूर, छोटी-मोटी बीमारियों पर भी मरीजों को रेफर किया जा रहा है। स्वास्थ्य सेवाओं की यह स्थिति पीएचसी और सीएचसी स्तर के स्वास्थ्य केंद्रों की नहीं जिला स्तर के अस्पतालों की भी है। हिमाचल के सबसे बड़े स्वास्थ्य संस्थान आईजीएमसी से भी मरीजों को इलाज के लिए बाहर रेफर किया जा रहा है। कई मेडिकल टेस्ट की सुविधा यहां भी नहीं है। गंभीर बीमारियों के इलाज के लिए प्रदेश के लोग बाहरी राज्यों का रुख करने के लिए मजबूर हैं।

वहीं, पठानिया ने कहा कि जिला चंबा में अभी भी कुछ सड़कें ऐसी हैं, जहां से आवाजाही खतरे से खाली नहीं। जिस कारण यात्रियों सहित वाहन चालकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इन मार्गों की हालत इतनी खराब हो गई है कि वाहनों के पुर्जों को भी नुकसान पहुंच रहा है। साथ ही यात्री भी हिचकोले खाकर अपने गंतव्यों तक पहुंचने को मजबूर हैं।