15 दिनों के भीतर लगाओ शिलान्यास पट्टिका: राठौर

उज्जवल हिमाचल। शिमला

अटल टनल पर सियासत थमने का नाम नहीं ले रही है। बीते दिनों हिमाचल कांग्रेस के अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने अटल टनल से सोनिया गांधी की शिलान्यास पट्टिका हटाने का मामला उठाया था जिसमें उन्होंने सरकार को 15 दिन का अल्टीमेटम दिया था। शिमला में आज कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन में आयोजित एक पत्रकार वार्ता के दौरान उन्होंने सरकार को चेतावनी दी थी कि अगर 15 दिनों के भीतर पट्टिका नहीं लगाई गई तो कांग्रेस पार्टी सडक़ों पर उतरकर आंदोलन करेगी।

  • अटल टनल से सोनिया गांधी की नेम प्लेट हटाने पर उग्र प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष

मामले का तूल पकडऩे के बाद इस मामले पर जिला कुल्लू के पुलिस अधीक्षक ने बयान जारी करते हुए कहा कि शिलान्यास पट्टिका पूरी तरह सुरक्षित है और उसे वर्कशॉप में रखा गया है। इसके अलावा कुलदीप सिंह राठौर ने कहा कि इस मामले में बीआरओ के अधिकारी का बयान आया है, जिसमें उन्होंने आदेशों के बाद पट्टिका को लगाने की बात कही है। कुलदीप सिंह राठौर ने सरकार से सवाल पूछा है कि किसके आदेशों पर यह पट्टिका हटाई गई है।

उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से उन्हें अभी तक कोई भी आधिकारिक जवाब नहीं आया है। बीते दिनों हिमाचल कांग्रेस के अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और पुलिस महानिदेशक संजय कुंडू को एक पत्र लिखा था जिसमें उन्होंने शिलान्यास पट्टिका को हटाए जाने की बात कही थी लेकिन कुलदीप सिंह राठौर को अभी तक इस बाबत कोई अधिकारी जवाब नहीं मिला है। कुलदीप सिंह राठौर ने कहा कि उन्हें खुशी है कि पट्टिका पूरी तरह से सुरक्षित है लेकिन यदि दिए गए समय में उसको वहां पर नहीं लगाया गया तो हिमाचल कांग्रेस इस मामले में आंदोलन करेगी। जिसकी जिम्मेदारी राज्य सरकार की होगी। कांग्रेस के अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने कहा कि वह इस मामले में कोई भी राजनीति नहीं करना चाहते हैं लेकिन जिस तरह से भारतीय जनता पार्टी की सरकार मर्यादा और परंपराओं का उल्लंघन कर रही है वह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है।

कोरोना पर गंभीरता से काम करे प्रदेश सरकार
कुलदीप राठौर ने प्रदेश में बढ़ रहे कोरोना वायरस के मामलों पर चिंता जताते हुए सरकार से इस मामले में गंभीरता से काम करने की बात कही। उन्होंने कहा कि अब तो प्रदेश में अंतरराज्य बसें भी चलना शुरू हो गई है और इसके कारण संक्रमण के फैलने की संभावना ज्यादा हो गई है और सरकार को बसों में कोरोना वायरस से निपटने के लिए सभी उचित प्रबंध सुनिश्चित करने चाहिए ।