रेहड़ी-फड़ी वालों के हक के लिए करेंगे आंदोलन

उमेश भारद्वाज। सुंदरनगर
जिला मंडी के सामुदायिक भवन सुंदरनगर में सीटू के बैनर तले रेहड़ी-फड़ी धारकों का वार्षिक अधिवेशन का आयोजन किया गया। इसमें सुंदरनगर क्षेत्र के तहत आने वाले रेहड़ी फड़ी वर्कर यूनियन ने भाग लिया। बैठक में केंद्र सरकार के द्वारा कोरोना काल के दौरान छोटेे तबके के लोगों को राहत पहुंचाने के बजाए कानूनों और नियमों में संशोधन पर नाराजगी जताई गई। वहीं, सुंदरनगर के रेहड़ी-फड़ी धारकों को नगर परिषद पंजीकृत नहीं कर रही है और पुलिस प्रशासन आए दिन रेहड़ी-फड़ी धारकों को किसी न किसी रूप में प्रताडि़त कर रही है। ऐसे व्यवहार सीटू किसी भी सूरत में सहन नहीं करेगी और इनके हकों को पाने के लिए एकजुट होकर आंदोलन का रुख अख्तियार करेगी।

26 अक्तूबर की देशव्यापी हड़ताल का किया समर्थन

वार्षिक अधिवेशन में प्रस्ताव पारित कर 26 अक्तूबर को होने वाली देशव्यापी हड़ताल का भी समर्थन किया गया। जिला मंडी सीटू के सचिव राजेश शर्मा ने कहा कि केंद्र सरकार छोटे तबके के लोगों को राहत पहुंचाने के बदले कानूनों और नियमों में संशोधन कर रही है। इसका सीटू हर मोर्चे पर विरोध करेगी और इस संदर्भ में 26 अक्तूबर से शुरू हो रहे देशव्यापी आंदोलन का पुरजोर से समर्थन करेगी। उन्होंने कहा कि इस आंदोलन में देश की 11 बड़ी मजदूर यूनियन हिस्सा ले रही हैं। उन्होंने कहा कि इस अखिल भारतीय हड़ताल में केंद्र सरकार के द्वारा 44 श्रम कानूनों को बदलकर 4 कानून बनाने के फैसलें का सीटू विरोध करेगी