परेशानी: बांदली के शरोग गांव में 15 साल से नहीं आया पानी

चमेल सिंह देसाईक। शिलाई

हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिला के शिलाई क्षेत्र में कई गांव आजादी के 73 वर्षों बाद भी बुनियादी सुविधाओं से वंचित है। एक ओर सरकार हर घर की गृहणी को मुफ्त नल देने की बात कर रही है दूसरी ओर हालत यह है कि गांव ही प्यासे हैं। मामला शिलाई उपमंडल की ग्राम पंचायत बांदली के शरोग गांव का है। यहां 400 से अधिक आबादी के लिए जल शक्ति विभाग ने दशकों पूर्व अजड़ी खाला से शरोग प्रवाह पेयजल लाइन का निर्माण तो कर दिया लेकिन लाइन की उचित देखरेख के लिए विभागीय कर्मी न होने के कारण जहां पेयजल लाइन अनेकों स्थानों से क्षतिग्रस्त होकर जंग खा रही है। वही ग्रामीणों को पिछले 15 वर्षों से पानी नसीब नही हो रहा है।

  • विभाग की अनेदखी के चलते खड्ड से पानी ढोहने को मजबूर ग्रामीण

अजड़ी खड्ड से गांव शरोग के लिए जलशक्ति विभाग ने चार दशक पूर्व प्रवाह पेयजल लाइन लगवाई थी लेकिन पेयजल लाईन का उचित रखरखाव न होने के कारण दर्जनों जगह लाइन क्षतिग्रस्त हो गई है, कई जगह तो पेयजल पाईप चोरी हो चुके है। बावजूद उसके विभाग की नींद नही जागी है। ग्रामीणों पूर्व उपप्रधान रति राम बाबू राम, श्याम सिंह, कपिल नेगी, लायक राम, जीत सिंह, कृपा राम ने बताया कि लगभग पिछले 15 सालों से पेयजल लाइन में पेयजल नही आ रहा है। गांव के लोग कई किलोमीटर दूर से पानी को खड्डों से ढोह कर लाने पर विवश हैं वर्षो से ग्रामीण विभागीय अधिकारियों व कर्मचारियों को समस्या के समाधान की अपील कर रहे है पंचायत ने भी कई प्रस्ताव पारित करके समस्या के समाधान की मांग की, लेकिन विभागीय अधिकारियों व कर्मचारियों के कानों में जूं तक नही रेंग रही है। दशकों से ग्रामीण खड्ड का पानी पीने को मजबूर है, जिससे कई तरह के जलजनित रोग भी हो जाते हैं। जलशक्ति विभाग के लापरवाह व अनदेखी के चलते आंदोलन की चेतावनी दी है। ग्रामीणों ने कहा कि 16 अक्तूूबर को आईपीएच विभाग का घेराव किया जाएगा।

जलशक्ति उपमंडल रोनहाट के कनिष्ठ अभियंता विक्रम पुंडीर ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि शिकायतें विभाग को प्राप्त हुई है। उन्होंने बताया की पेयजल पाइपों का इंडेंट काटकर भेजा गया है। नई पाइपें आते ही पेयजल लाइन चालू की जाएगी।