उज्ज्वल हिमाचल। सिरमौर
जिला मुख्यालय नाहन में रविवार को एक बड़ा हादसा होने से टल गया। यहां पर अचानक बिजली व बीएसएनएल के खंभों में आग भड़क गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। आसपास के लोगों की ओर से किसी तरह आग पर काबू पाया गया जिसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली। प्राप्त जानकारी के अनुसार जिला मुख्यालय नाहन की कुम्हार गली में यह घटना सामने आई।
इस दौरान बिजली की तारों में जोरदार स्पार्किंग हुई। इसके बाद बीएसएनएल की गुजर रही प्लास्टिक की तारों ने आग पकड़ ली। जिससे यहां आग लगी रही। आग लगने के बाद आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया। गनीयमत रही कि आग कहीं भवन या आसपास नहीं फैली अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था। बिजली बोर्ड के सहायक अभियंता महेश चौधरी ने बताया कि बंदरों के कूदने के बाद बिजली की तारों में स्पार्क हुआ।