पढ़ाई को रोचक बनाने के लिए विद्यार्थियों को दिखाई जाएंगी सहायक फिल्में

उज्ज्वल हिमाचल। हमीरपुर

शैक्षणिक सत्र 2024-25 में जिले के सभी स्कूलों में विद्यार्थियों को देशभक्ति सहित प्रेरणात्मक फिल्में दिखाई जाएंगी। जिला प्रशासन की ओर से प्रथम चरण में ट्रायल के तौर पर जिले के 40 स्कूलों का चयन किया गया है। स्कूलों में एलईडी प्रोजेक्टर के माध्यम से विद्यार्थी फिल्में देख रहे हैं। शिक्षा विभाग की ओर से स्कूलों में विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास और उन्हें रोचक पूर्ण तरीके से पढ़ाई कराने के लिए आधुनिक तकनीकों का सहारा लिया जा रहा है।

 

विद्यार्थियों को कार्टूनों के माध्यम से गणित, अंग्रेजी और विज्ञान विषय से संबंधित फिल्में दिखाई जा रही हैं ताकि वह तनाव मुक्त होकर परीक्षाएं दे सकें। पूर्व में संपर्क फाउंडेशन की ओर से जिले के कुछेक स्कूलों में कार्टूनों से विद्यार्थियों को पढ़ाई कराने का कार्यक्रम शुरू किया गया था। उसी तर्ज पर जिला प्रशासन की ओर से जिले के 40 स्कूलों और आगामी सत्र में सभी स्कूलों में विद्यार्थियों को फिल्मों के माध्यम से पढ़ाई कराने की योजना है ताकि विद्यार्थी कठिन विषयों को आसानी से पढ़ सकें।

 

उच्चतर शिक्षा विभाग हमीरपुर के उपनिदेशक अनिल कौशल ने कहा कि जिला प्रशासन के सहयोग से जिले के 40 स्कूलों में विद्यार्थियों की पढ़ाई को रोचक बनाने के लिए प्रेरणादायक फिल्में दिखाई जा रही हैं। आगामी सत्र में जिलाभर के सभी स्कूलों में विद्यार्थियों को पढ़ाई में सहायक फिल्में दिखाई जाएंगी।

ब्यूरो रिपोर्ट हमीरपुर

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें