बच्चों को महत्वपूर्ण रोड सेफ्टी रूल्स बारे दी जानकारी

उज्ज्वल हिमाचल। नूरपुर

राजकीय महाविद्यालय इंदौरा में रोड सेफ्टी मंथ 2024 के तीसरे दिन रजिस्टर ऑनलाइन भारत पोर्टल गतिविधि का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता महाविद्यालय की प्राचार्य डॉक्टर समीक्षा गुप्ता ने की। सड़क सुरक्षा क्लब के नोडल ऑफिसर प्रोफेसर आर के गुप्ता ने प्राचार्य का स्वागत करते हुए रोड सेफ्टी मंथ 2024 में होने वाली विभिन्न गतिविधियों की जानकारी से उन्हें अवगत कराते हुए बच्चों को सड़क सुरक्षा से संबंधित जानकारी दी।

 

प्राचार्य डॉ. समीक्षा गुप्ता ने बच्चों को सड़क पर निकलते वक्त तथा वाहन चलाते वक्त अलर्ट रहने के साथ-साथ सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करने के लिए भी आग्रह किया आज बच्चों ने माइ भारत पोर्टल ऐप पर अपने आप को रजिस्टर करते हुए ऑनलाइन रोड सेफ्टी क्विज में भी भाग लिया तथा अपने-अपने सर्टिफिकेट डाउनलोड किए। इस अवसर पर लगभग 220 छात्रों के साथ प्रोफेसर रेखा पठानिया, प्रोफेसर नीरज, प्रोफेसर अंजना गौतम, प्रोफेसर अक्षय, प्रोफेसर कमल, प्रोफ़ेसर दीपक, प्रोफेसर बिट्टू, प्रोफेसर नरेश, प्रोफेसर विकास आदि मौजूद रहे।

संवाददाताः विनय महाजन

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें