गर्मियां गुजरीं, बीत गई बरसात, पानी पेयजल किल्लत आज भी बरकरार

एसके शर्मा। हमीरपुर
उपमंडल बड़सर के बिझड़ी बाजार में कई घरों तक पेयजल नहीं पहुंच पा रहा है। गर्मी, बरसात के मौसम बीत जाने के बाद भी पेयजल की आपूर्ति सुचारू नहीं हो पाने से लोगों में भारी रोष पनप रहा है।

बिझड़ी बाजार में कई घरों तक नहीं पहुंच पा रही सप्लाई

बताते चलें कि बिझड़ी बाजार व आसपास आईपीएच विभाग द्वारा पेयजल सप्लाई तीसरे दिन की जाती है। लेकिन तीसरे दिन भी लोगों को पर्याप्त मात्रा में पेयजल नहीं मिल पा रहा। विभाग द्वारा पिछले वर्ष ही 5 इंच की पाइपलाइन को बदलकर सडक़ के दोनों ओर 2 इंच डायमीटर की पाइप लाइने बिछाई गई थीं। उस समय विभागीय अधिकारियों का दावा था कि बाजार में आने वाली पेयजल किल्लत से लोगों को छुटकारा मिल जाएगा, लेकिन अब समस्या सुलझने के बजाय और भी गंभीर हो चुकी है। पीएनबी बैक से हरिजन बस्ती तक दर्जनों घरों में पेयजल नाममात्र या बिल्कुल नहीं पहुंच पा रहा है। इसके अलावा वार्ड नं 5 के कई घरों के लोग रोज पानी के लिए मारामारी कर रहे हैं। लेकिन शिकायतों के बाद भी समस्या का हल न हो पाना लोगों के आक्रोश को दिनों दिन बढ़ा रहा है।

विभागीय कार्यप्रणाली पर लोगों ने उठाए सवाल

दिलीप सिंह, मुख्तयार सिंह, सुरिंदर, पवन, सुनीता देवी, मनजीत सिंह, जगवीर सिंह व अन्य का कहना है कि हम कई बार विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों के ध्यान में मामला ला चुके हैं लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है। अगर ऐसा ही चलता रहा तो वे मजबूरी में विभागीय कार्यालय का घेराव करने पर मजबूर होंगे। इन लोगों नें सवाल उठाए हैं कि क्या कारण है की जलशक्ति विभाग के अधिकारी व कर्मचारी समस्या के समाधान के प्रति गम्भीर नहीं हो पाते हैं। एक तरफ सरकार घर घर नल व 24 घंटे पेयजल उपलब्ध करवाने की बात करती है। वहीं, दूसरी तरफ पेयजल की बूंद-बूंद को लोग तरस रहे हैं।

कनिष्ठ अभियंता आईपीएच अनिल धीमान का कहना है कि शीघ्र ही समस्या का समाधान कर दिया जाएगा।