मांगों को लेकर भारतीय मजदूर संघ का हल्ला, सरकार के खिलाफ नारे

दिनेश चौधरी। फतेहपुर

भारतीय मजदूर संघ का एक प्रतिनिधिमंडल प्रदेश अध्यक्ष मदन राणा के नेतृत्व में एसडीएम फतेहपुर अंकुश शर्मा से मिला तथा अपनी मांगों को लेकर एक मांगपत्र मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को भेजा। सडक़ से लेकर कार्यालय तक संघ द्वारा एक रोष रैली भी निकाली गई जिसमे प्रदेश सरकार मुर्दावाद के नारे लगाए गए। प्रदेश अध्यक्ष मदन राणा ने कहा कि संघ का 18वां त्रैमासिक प्रांतीय अधिवेशन शिमला के पंचायत भवन में हुआ था जिसमें विभिन्न मांगों को सरकार के समक्ष रखा गया था लेकिन अभी तक मांगों को पूरा नहीं किया गया है। उन्होंने कहा कि दैनिक मजदूरी बहुत कम है तथा न्यूनतम वेतन 18हजार रुपए किया जाए। पुरानी पेंशन को बहाल किया जाए तथा आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, आशा वर्कर, सिलाई-कढ़ाई अध्यापिका, राजस्व अंशकालीन कर्मचारी, मिड-डे मील कर्मचारी, परिवहन निगम में पीस मील वर्कर, आउटसोर्स वर्कर को नियमित करने के लिए नियमितीकरण पॉलिसी बनाने तथा मिड-डे मील कर्मचारियों की छंटनी के लिए 25 बच्चों की शर्त को समाप्त किया जाए। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को प्री नर्सरी स्कूल में नियुक्ति दी जाए। उन्होंने कहा कि सरकार ने अगर उनकी मांगों को जल्द नहीं माना तो मजबूरन सडक़ो पर उतरना पड़ेगा। इस मौके पर बलवान पठानियां, प्रविण कुमारी ,रजनी बाला, चमन लाल, शिशु पाल, मोहन लाल, सुनीता कुमारी, शमा सहित काफी संख्या में आउटसोर्स व आशा वर्कर मौजूद रहे।