लाखों रुपये लौटा दिखाई ईमानदारी

नरेश धीमान। योल
लोगों के घरों में काम करने वाली अत्यन्त गरीब परिवार की महिला जिसका पति मेहनत मजदूरी कर दो वक्त की रोजी रोटी ही जुटा पाता हो, उसे ईश्वर लखपति बनने का अवसर दे और वो उसे अस्वीकार कर दे ,उस ईमानदार महिला को आप क्या कहेगें ? यह वाक्या योल के गांव चतेह़ड़ की महिला सरोज कुमारी पत्नी नरेश कुमार की है जिसे लाखों रुपये से भरा बैग (पर्स) मिला ओर उसने पर्स के मालिक को ढूंड को वापिस लोटाया। यह पर्स पूर्व सैनिक जो सिद्वबाड़ी से योल गहनों की दुकान मे आया था लेकिन जब पैसे देने लगा तो जैकेट से पर्स गायब था। उसने बताया कि कार से उतरते समय पर्स रास्ते में गिर गया , बहुत ढ़ूडनें पर भी नही मिला। वहीं सरोज ने इस पर्स के मिलने की सूचना लोगों को दी कि पर्स की पहचान बताकर ले जाए। जब पूर्व सैनिक को सूचना मिली तो उसकी खुशी का ठिकाना न रहा। उसने दो हजार रू इनाम देकर शुक्रिया किया। वहीं भाजपा मण्डलाध्यक्ष सुदर्शन धीमान ने प्रशासन से सम्मानित करने की बात की।