बिझड़ी ब्लाक की 18 पंचायतों में मतदाताओं ने चुने प्रधान, उपप्रधान व वार्ड पंच

एसके शर्मा । हमीरपुर
बिझड़ी ब्लाक में पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव के पहले चरण में रविवार को 18 पंचायतों के 106 मतदान केन्द्रों पर शांतिपूर्वक मतदान सम्पन्न हुआ। 18 पंचायतों में लगभग 26738 मतदाताओं में से 20339 मतदताओं ने वोट डाले हैं। जिनमें 9343 पुरूषों व 10875 महिलाओं ने वोट डाले हैं। उक्त पंचायतों में पुरूषों की तुलना में 1532 महिलाओं ने पंचायती राज संस्थाओं में बढ़-चढ़कर भाग लिया है। पहले चरण के पंचायती राज संस्थाओं के चुनावों में मतदाता सुबह आठ बजे से ही मतदान केंद्रों मेे पहुचंने शुरू हो गए थे। सभी मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के लिए पुलिस व होमगार्ड के जवान तैनात रहें। मतदान खत्म होने के बाद प्रधान, उपप्रधान व पंचायत सदस्यों के मतों की गणना संबंधित पंचायत घरों में शुरू की कर दी गई थी व देर रात को उनके नतीजे घोषित कर दिए गए।
बताते चलें कि बिझड़ी ब्लाक की 18 ग्राम पंचयतों में 18 प्रधान, 18 उप प्रधान व 106 वार्ड पंच चुने गए हैं, कई पंचायतों में कई बार्ड पंच निर्विरोध चुने गए थे। बिझड़ी ब्लाक की 18 पंचायतों में बड़़सर पंचायत से प्रधान राजेश कुमारी, उपप्रधान राकेश कुमार शर्मा, लोहडर से प्रधान इंदु वाला, उपप्रधान रमेश चंद, झंझयाणी से प्रधान अंजना देवी, उपप्रधान केवल कृष्ण, रैली से प्रधान राजेश कुमार, उपप्रधान मुख्तयार सिंह, टिप्पर से प्रधान चत्तर सिंह कौशल, उपप्रधान रत्न चंद, पाहलू से प्रधान केसर सिंह, उपप्रधान रवि कुमार, कलौहण से प्रधान योगराज, उपप्रधान सुरेश कुमार, समैला से प्रधान कुलबंत सिंह, उपप्रधान राकेया कुमार, धोड़ी धबीरी से प्रधान रविंद्र सिंह, उपप्रधान रमेश चंद, पत्थलयार से प्रधान प्रदीप कुमार, उपप्रधान जसपाल सिंह, कड़साई से प्रधान राम रत्न, उपप्रधान रोमी कुमार, धबडियाना से प्रधान वावू राम, उपप्रधान दीप कुमार, घंगोट कलां से प्रधान यशपाल सिंह, उपप्रधान युद्ववीर सिंह, दंदवीं से प्रधान सुषमा कुमारी, उपप्रधान विनोद कुमार, कुलेहड़ा से प्रधान अंजना कुमारी, उपप्रधान इंद्रजीत सिंह, जनैहण से प्रधान उत्तम चंद निर्विरोध, उपप्रधान अशोक कुमार, सौर से प्रधान सुरेंद्र कुमार, उपप्रधान सुरजीत सिंह व कोहडरा पंचायत से प्रधान रविंद्र सिंह, उपप्रधान संदीप सिंह को चुना गया है।

इसके अलावा उक्त पंचायतों के 106 बार्ड पंच भी चुनें गए हैं, हालांकि इनमें कई पंचायतों में बार्ड पंच निर्विरोध चुने गए थे। उधर उपमंडल निर्वाचन अधिकारी एवं कार्यकारी एसडीएम बड़सर ओपी शर्मा ने बताया कि पहले चरण में ब्लाक की 18 पंचायतों के प्रधान, उप प्रधान व बार्ड पंचों के परिणाम घोषित कर दिए हैं। उन्होंने कहा कि पहले चरण में 20339 मतदताओं ने वोट डाले हैं। जिनमें 9343 पुरूषों व 10875 महिलाएं शामिल हैं।