झारखंड हाई कोर्ट में लालू यादव की जमानत पर सुनवाई शुरू

उज्जवल हिमाचल। रांची

झारखंड हाई कोर्ट में लालू यादव की जमानत पर सुनवाई शुरू हो गई है। बेल मिली तो जेल से आज छूट सकते हैं लालू यादव। चारा घोटाला मामले में सजायाफ्ता लालू यादव की जमानत पर आज सुनवाई हो रही है। लालू की जमानत पर शुक्रवार को ही सुनवाई होनी थी, लेकिन झारखंड हाई कोर्ट परिसर को सैनेटाइज करने की वजह से उनकी जमानत पर सुनवाई टल गई। शुक्रवार को हाई कोर्ट के पूरे परिसर को सैनेटाइज कर दिया गया। इस संबंध में हाई कोर्ट की ओर से नोटिस जारी किया गया था।

इसमें कहा गया है कि शुक्रवार को होने वाली सभी मामलों की सुनवाई अब 17 अप्रैल को होगी। लालू यादव के अधिवक्ता देवर्षि मंडल ने बताया कि लालू प्रसाद ने आधी सजा पूरी करने का हवाला देते हुए हाई कोर्ट से जमानत की गुहार लगाई है। पिछली सुनवाई के दौरान सीबीआइ की ओर से जवाब दाखिल करने के लिए समय की मांग की
गई थी।

सीबीआई ने अपने जवाब में कहा है कि लालू यादव को सीबीआई कोर्ट ने अलग-अलग धाराओं में सात-सात की सजा सुनाई है। साथ ही कोर्ट ने कहा है कि दोनों सजाएं अलग-अलग चलेंगी। ऐसे में लालू यादव को कुल 14 साल की सजा मिली है। इसलिए लालू प्रसाद को आधी सजा पूरी करने के लिए सात साल जेल में रहना होगा।