एसडीएम कोर्ट कांगड़ा में तैनात कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव, कोर्ट ने मामलों की सुनवाई डेढ माह के लिए टाली

उज्जवल हिमाचल । धर्मशाला

जिला कांगड़ा में अप्रैल की शुरुआत से ही लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मामले स्वास्थ्य विभाग ही नहीं सभी के लिए चिंता का विषय बन गए हैं। इसी को देखते हुए हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने 10वीं व जमा दो कक्षा की वार्षिक परीक्षाएं एक माह के लिए स्थगित कर दिया है। इसके अलावा हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय में सभी शैक्षणिक गतिविधियों को आगामी आदेश तक बंद कर दिया है। ऐसे ही शुक्रवार को एसडीएम कोर्ट कांगड़ा में तैनात एक कर्मचारी के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी एवं एडीएम ने धर्मशाला की अदालत में चल रहे मामलों की सुनवाई को भी डेढ़ माह के लिए टाल दिया है।

अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी रोहित राठौर ने बताया कि जिला में कोविड-19 महामारी के बढ़ते मामलों को देखते हुए कलेक्टर एवं अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी कांगड़ा स्थित धर्मशाला की अदालत में लंबित सभी अदालती मामले डेढ़ महीने के लिए टाल दिए गए हैं। मामलों की सुनवाई जून में की जाएगी।

उन्होंने कहा संबंधित लोग अपने अदालती मामलों की सुनवाई की तारीख की जानकारी के लिए वेबसाइट पर देख सकते हैं। धर्मशाला दंडाधिकारी अदालत में जितने भी दीवानी केस चल रहे हैं, उन सभी की सुनवाई अब जून तक होगी।