पंचायत का भूमि रिकॉर्ड शीघ्र होगा ऑनलाईन

एसके शर्मा। हमीरपुर

बिझड़ी खंड की अधिकांश पंचायतों का भूमि रिकॉर्ड ऑनलाईन उपलब्ध है, मगर चकमोह ग्राम पंचायत का भूमि रिकॉर्ड आज तक ऑनलाईन नहीं है। अन्य पंचायतों में लोग अपने मोबाईल पर एम हिम भूमि एप या लोकमित्र केंद्र के माध्यम से ऑनलाईन रिकॉर्ड निकाल लेते हैं और पटवार घर के चक्कर काटने से मुक्त हैं, लेकिन दस वर्ष से बंदोबस्त जारी होने पर भी चकमोह पंचायत में यह सुविधा उपलब्ध नहीं होने की शिकायत वंदना कुमारी गांव चकमोह निवासी ने ई- समाधान के माध्यम से जिलाधीश हमीरपुर से उठाया था।

जिलाधीश हमीरपुर ने पत्र संख्या 600/डीसीएच/जीसी फरवरी माह में इस बारे में मंडल भू-व्यवस्था अधिकारी धर्मशाला को भेजा था। सहायक भू व्यवस्था अधिकारी धर्मशाला ने जिलाधीश हमीरपुर और वंदना कुमारी को प्रेषित उत्तर में लिखा है कि महाल चकमोह की पैमाईश पूर्ण हो चुकी है और मुक़ाबला जमाबंदी का काम जारी है। इसके पूर्ण होने पर चकमोह का भूमि रिकॉर्ड शीघ्र ऑनलाईन कर दिया जाएगा। इस समस्या के हल होते ही लोगों को बहुत राहत मिलेगी।