बिझड़ी में मिनी सचिवालय के लिए भूमि की तलाश शुरू

एसके शर्मा। हमीरपुर
उपमंडल के मुख्यालय मैहरे की बजाए बिझड़ी में मिनी सचिवालय बनाए जाने की मांग जोर पकडऩे लगी है। ढटवाल क्षेत्र के लोगों ने मिनी सचिवालय को मैहरे की बजाए बिझड़ी कस्बे में बनाए जाने की मांग काफी समय से की जा रही है। अब जल्द ही लोगों की यह मांग पूरी होने की उम्मीद जगी है। अगर बिझड़ी क्षेत्र में मिनी सचिवालय बन जाता है तो ढटवाल क्षेत्र के लोगों को एक ही छत के नीचे कार्य करवाने की सुविधा मिलेगी। मिनी सचिवालय के लिए तहसीलदार बिझडी कृष्ण कुमार ठाकुर, भू राजस्व विभाग की टीम की अगुवाई में व्यापार मंडल प्रधान रंजीत उर्फ बब्बू व संजीव कुमार सहित अन्यों ने बिझडी के आसपास लगती शामलात भूमि को तराशा की व बिझडी के आसपास मंडी चौक पर शामलात भूमि देखी गई। जहां पर मिनी सचिवालय बनने की संभावना हो सकती है।

तहसीलदार ने किया भूमि का निरीक्षण

विभाग द्वारा जमीन से संबंधित दस्तावेजों को तैयार करके डीसी महोदय को फाइल भेजी जाएगी। उसके बाद वहां से स्वीकृति हो होने के पश्चात ही पता चल पाएगा कि बिझड़ी में मिनी सचिवालय कहां बनेगा। बिझड़ी में मिनी सचिवालय बनने से एक ही छत के नीचे लोगों को सभी सुविधाएं मिल सकती हैं। इसमें की आगामी समय में एसडीम ऑफिस, ब्लॉक कार्यालय, जमीन संबंधी कागजात की सुविधाएं एक ही छत के नीचे उपलब्ध होंगी। गौर रहे कि पंचायती राज मंत्री बीरेंद्र कंबर जिनका की बिझडी क्षेत्र से काफी अरसे तक संबंध रहा है, एक प्रतिनिधिमंडल बिझड़ी का ही उनसे पूर्व में मिला था और बिझड़ी की समस्याओं के बारे अवगत करवाया था। तब उन्होंने प्रतिनिधिमंडल को कहा था कि अगर विझड़ी में मिनी सचिवालय बनाने के लिए जमीन उपलब्ध होती है व साथ में ही टैक्सी स्टैंड के लिए भी ब्लॉक चौक पर जमीन तराशी जाएगी, तो वे इसके लिए प्रयास करेंग।े आगामी समय में अगर जल्दी ही राजस्व विभाग जमीन के डॉक्यूमेंट तैयार करके उच्च अधिकारियों को भेजता है और वहां से अपरूवल मिल जाती है, तो जल्द ही बिझड़ी में मिनी सचिवालय का शिलान्यास भी हो सकता है।

उधर तहसीलदार विझड़ी कृष्ण ठाकुर ने बताया कि बिझड़ी क्षेत्र में मिनी सचिवालय के लिए जमीन तलाशी गई है। उन्होंने कहा कि जमीन से संबंधित दस्तावेजों को तैयार करके डीसी को फाइल भेजी जाएगी। उसके बाद वहां से स्वीकृति हो होने के पश्चात ही पता चल पाएगा कि बिझड़ी में मिनी सचिवालय कहां बनेगा।